19 C
Lucknow
Thursday, December 26, 2024

उत्तराखंड में बड़ा हादसा, खाई में गिरी यात्रियों से खचाखच भरी बस; 7 की मौत

Print Friendly, PDF & Email

अल्मोड़ा। उत्तराखंड के अल्मोड़ा (Almora) से बड़े बस हादसे की सूचना सामने आई है। अल्मोड़ा के मार्चुला में बस (bus) खाई में गिर गई। इस हादसे (accident) में अब तक 7 लोगों के शव निकालने की बात सामने आई है। बताया जा रहा है कि बस में करीब 40 लोग (passengers) सवार थे। बस (bus) नैनी डांडा से रामनगर जा रही थी।

यह भी पढ़ें-जयपुर में खड़ी गाड़ी में लग गई आग, अचानक सड़क पर दौड़ पड़ी ‘बर्निंग कार’

चर्चा है कि हादसे में करीब 25 लोगों की मौत हुई है, हालांकि घायलों और मृतकों की संख्या आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं हो पाई है। बचाव अभियान के लिए जिला प्रशासन ने टीम और एंबुलेंस (ambulance) मौके पर भेज दी है। सोमवार की सुबह रामनगर से एक बस (bus) रानीखेत की ओर को जा रही थी। मारचुला के पास पहुंचने पर बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। रेस्क्यू कार्य किया जा रहा है।

जिस खाई में बस (bus) गिरी है, लगभग उसकी गहराई 100 मीटर से अधिक है। पुलिस, प्रशासन ने रेस्क्यू का काम तेज कर दिया है। रामनगर और अल्मोड़ा से एंबुलेंस (ambulance) मौके पर रवाना हो गई है। रामनगर और सुशीला तिवारी अस्पताल में घायलों के उपचार के लिए तैयारी की जा रही है। अल्मोड़ा बस हादसे पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने एक्स पर पोस्ट किया है।

उन्होंने लिखा, जनपद अल्मोड़ा के मार्चुला में हुई दुर्भाग्यपूर्ण बस (bus) दुर्घटना में यात्रियों (passengers) के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। जिला प्रशासन को तेजी के साथ राहत एवं बचाव अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। घटनास्थल पर स्थानीय प्रशासन एवं SDRF की टीमें घायलों को निकालकर उपचार के लिए निकटतम स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाने के लिए तेजी से कार्य कर रही हैं। आवश्यकता पड़ने पर गंभीर रूप से घायल यात्रियों को एयरलिफ्ट करने के लिए भी निर्देश दिए हैं।

Tag: #nextindiatimes #bus #passengers #Almora

RELATED ARTICLE

close button