मुंबई। नवाब मलिक (Nawab Malik) को मानखुर्द शिवाजी नगर से टिकट दिए जाने पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) और अजित पवार वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के बीच तल्खी बढ़ गई है। भाजपा नेता किरीट सोमैया ने बुधवार को नवाब मलिक को आतंकी करार दिया।
यह भी पढ़ें-शाइना एनसी ने छोड़ी BJP, शिवसेना ने टिकट देकर सबको चौंकाया
महायुति की ओर से एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के उम्मीदवार सुरेश कृष्ण पाटिल के चुनाव प्रचार के दौरान सोमैया ने कहा कि वह नवाब मलिक (Nawab Malik) की उम्मीदवारी का बिल्कुल भी समर्थन नहीं करते। वहीं भाजपा (BJP) मुंबई प्रमुख आशीष शेलार ने कहा कि पार्टी मानखुर्द शिवाजी नगर विधानसभा से एनसीपी (NCP) अजीत गुट के नवाब मलिक के समर्थन में प्रचार नहीं करेगी।
अजित पवार (Ajit Pawar) पर तीखा हमला बोलते हुए सोमैया ने कहा, ‘नवाब मलिक (Nawab Malik) आतंकवादी है, उन्होंने देश को टुकड़ों में तोड़ने की कोशिश की। वह दाऊद के एजेंट हैं। उन्हें (Nawab Malik) टिकट देकर अजित पवार की एनसीपी ने देश के साथ धोखा किया है। सुरेश कृष्णा पाटिल (बुलेट पाटिल) महायुति से एकनाथ शिंदे गुट वाली शिवसेना के उम्मीदवार हैं। उन्होंने कल से अपना चुनाव प्रचार शुरू किया है।’
बता दें कि मंगलवार को नवाब मलिक (Nawab Malik) के नामांकन दाखिल करने के बाद महायुति गठबंधन के सामने एक नई चुनौती खड़ी हो गई क्योंकि महायुति ने पहले ही उसी सीट पर शिवसेना के सुरेश कृष्ण पाटिल को आधिकारिक उम्मीदवार घोषित कर दिया था। अणुशक्ति नगर से दो बार के विधायक नवाब मलिक ने इस महीने की शुरुआत में घोषणा की थी कि वह महायुति सहयोगी भाजपा के दबाव के कारण राकांपा द्वारा टिकट से इनकार किए जाने के बाद निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मानखुर्द शिवाजी नगर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे।
Tag: #nextindiatimes #NawabMalik #BJP