11 C
Lucknow
Sunday, January 5, 2025

छोटी दिवाली पर बना लक्ष्मी नारायण योग का शुभ संयोग, इन जातकों को मिलेगा लाभ

Print Friendly, PDF & Email

मेष:सूर्यदेव की कृपा से आपके अंदर नेतृत्व करने की क्षमता का विकास होगा और अपनी मधुर वाणी से दूसरों से अपना काम आसानी से निकलवा लेंगे। अगर आपका धन कहीं फंसा हुआ है तो कल मित्रों की मदद से वापस आ सकता है। रविवार की छुट्टी की वजह से व्यापारियों को कल औसत से ज्यादा मुनाफा होगा और आपकी साख भी बढ़ेगी। धर्म कर्म के कार्यों के प्रति आपका झुकाव बढ़ेगा और घर में कोई शुभ आयोजन करवाने के लिए माता पिता से चर्चा भी कर सकते हैं।

वृषभ :छोटी दिवाली का दिन वृषभ राशि वालों के लिए फायदेमंद रहने वाला है। वृषभ राशि वालों के आसपास कल सकारात्मक माहौल रहेगा और इसका फायदा आपको जीवन के हर क्षेत्र में देखने को मिलेगा। कल आप बेकार की बातों में समय व्यर्थ ना करके जरूरी चीजों पर फोकस रखेंगे और घर के अधूरे कार्यों को पूरा करने पर जोर रहेगा। कल आप अनुभवी और विचारशील लोगों से प्रेरणा लेंगे, जिससे आपको प्रसन्नता का अनुभव होगा और मार्गदशर्न भी मिलेगा। 

मिथुन :मिथुन राशि के लिए आज सितारे बताते हैं कि आज आप खुश रहेंगे क्योंकि आपको अपने व्यवसाय में बड़ा लाभ होगा। लेकिन आपको आज वाणी पर संयम रखना होगा और लोगों से कुछ भी कहने से पहले शब्दों का विचार कर लेना होगा नहीं तो लोग नाराज हो सकते हैं। अगर आप आज किसी यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे हैं तो सतर्कता और सावधानी का पूरा ध्यान रखें। आपकी किसी प्रिय और कीमती चीज के खोने या चोरी होने का डर है, इसलिए आज आपको सतर्क रहना होगा। पारिवारिक जीवन के मामले में आज का दिन आपका रोमांटिक बीतेगा। बच्चों से भी आपको खुशी मिलेगी।

कर्क :कर्क राशि वालों के लिए कल यानी छोटी दिवाली या नरक चतुर्दशी का दिन शुभ फलदायी रहने वाला है। कर्क राशि वाले कल पूरे जोश और उत्साह में रहेंगे, जिससे आपको हर काम में सफलता मिलेगी और अटके धन की प्राप्ति के योग भी बन रहे हैं। जीवनसाथी या बच्चों के साथ कल आप दिवाली के त्योहार की खरीदारी कर सकते हैं और माता पिता के लिए अच्छा सा गिफ्ट खरीद सकते हैं। नौकरी करने वालों के कल सहकर्मियों के साथ अच्छे संबंध रहेंगे और ऑफिस में दिवाली पार्टी की आनंद भी लेंगे। अगर आप प्रॉपर्टी व वाहन खरीदना चाहते हैं तो कल का दिन बेहद शुभ रहेगा, भाग्य का साथ मिलने से इस दिशा में काम भी पूरा होता जाएगा।

सिंह :सिंह राशि वाले विद्यार्थियों के लिए कल उच्च शिक्षा का मार्ग प्रशस्त होगा और घर की सजावट के लिए कुछ खरीदारी भी कर सकते हैं। लंबे समय से घर के अटके कार्यों को करने का मौका नहीं मिल पा रहा था तो वह कल उसे पूरा करने का मौका मिलेगा। भाई-बहनों के साथ संबंध अच्छे रहेंगे और उनके साथ हंसी मजाक के मूड में भी रहेंगे। 

कन्या:कन्या राशि के जातकों के लिए आज सितारे कहते हैं कि, आपके मन में कोई विचार आए तो तुरंत उस पर अमल करें। अगर विचारों और योजनाओं को किसी से बताएंगे तो संभव है कि लोग उसका लाभ उठा लेंगे और आपके हाथ कुछ नहीं लगेगा। यदि आपने साझेदारी में कोई व्यवसाय चला रहे हैं तो आज उसमें आपको अच्छा मुनाफा मिल सकता है, साझेदारों से आपको मेलजोल बनाकर रखना चाहिए। आज आपका काम में काफी मन लगेगा और आप अपने परिवार वालों के साथ किसी धार्मिक आयोजन में भी हिस्सा ले सकते हैं। आज आपका शाम का समय कुछ भविष्य की रणनीतियों पर चर्चा करने में व्यतीत कर सकते हैं। जीवनसाथी का सहयोग हर क्षेत्र में प्राप्त होगा।

तुला: तुला राशि के लिए आज का दिन उत्तम रहेगा। आज आपकी राशि में चंद्रमा का प्रवेश होने वाला है। ऐसे में आज आर्थिक स्थिति को मजबूत करने की दिशा में किया गए आपका प्रयास सफल होगा। परिवार में आज आपका तालमेल बढिया रहेगा। आपके रिश्ते बेहतर होंगे। जो लोग नाराज चल रहे हैं उनसे भी आपका संबंध सुधरेगा। अधिकारी वर्ग से आपको नौकरी में सहयोग और मार्गदर्शन प्राप्त होगा। विवाह योग्य लोगों के लिए आज विवाह के अच्छे प्रस्ताव आ सकते हैं लव लाइफ भी आज आपकी सुखद और आनंददायक रहेगी।

वृश्चिक : आज का दिन वृश्चिक राशि के जातकों के लिए सुखद होगा। आज आपको कुछ पुराने विवादों से राहत मिलेगी। नौकरी में अगर आपका अपने किसी सहकर्मी से कोई विवाद चल रहा है तो वह आज समाप्त हो जाएगा और आपके बीच तालमेल बढेगा। आपको आज अपने कार्यक्षेत्र में सम्मान और प्रोत्साहन मिल सकता है। लेकिन आज आपको अपने खर्चों पर नियंत्रण रखना होगा। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो इससे आपकी आर्थिक स्थिति प्रभावित हो सकती है। विदेश से व्यापार करने वाले लोगों को आज कोई अच्छी खबर मिलेगी।

धनु: धनु राशि के लिए आज सितारे बताते हैं कि आपको अपने व्यवसाय में गुप्त शत्रु और ईर्ष्यालु सहकर्मियों से सावधान रहना होगा क्योंकि वे आपके काम में बाधा उत्पन्न कर सकते हैं। नौकरी में आपको आज कुछ तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। आपका कोई काम आज अटक भी सकता है इसलिए प्लानिंग के साथ काम पर ध्यान दें। सरकारी क्षेत्र के काम में आज आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आपके लिए सलाह है कि आज आप किसी को धन उधार न दें नहीं तो आपका पैसा फंस सकता है। आज आपको ससुराल पक्ष से लाभ और सम्मान मिलेगा।

मकर :मकर राशि के सितारे कहते हैं कि आज आज आपको एक के बाद एक शुभ समाचार मिलते रहेंगे, जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा और आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ कहीं बाहर जाने की योजना बना सकते हैं। लेकिन आपको किसी बच्चे या बुजुर्ग की सेहत को लेकर चिंता भी हो सकती है। आज आप अपने किसी विरोधी की वजह से मानसिक परेशानी का सामना कर सकते हैं। आप शाम का समय अपने माता-पिता की सेवा में व्यतीत करेंगे।

कुंभ :छोटी दिवाली का दिन कुंभ राशि वालों के लिए बेहद स्पेशल रहने वाला है। कुंभ राशि वालों की कल रचनात्मक कार्यों में रुचि रहेगी, जिसके कारण इधर-उधर की बातों पर ध्यान नहीं देंगे और अपने मन के काम पूरे करने की कोशिश करनी होगी। कारोबार में अगर आपकी कोई डील पेंडिंग थी, तो वह फाइनल हो सकती है, और आप यह डील अपनी शर्तों के मुताबिक फाइनल करेंगे। कल संतान के भविष्य से जुड़ा कोई फैसला लेना पड़ सकता है, जिसमें परिवार के बुजुर्ग सदस्य भी आपका समर्थन करते नजर आएंगे। ससुराल पक्ष के लोगों का पूरा साथ मिलेगा और उनकी मदद से धन लाभ होता भी नजर आ रहा है। 

मीन: सूर्यदेव की कृपा से आपकी वाणी काफी प्रभावशाली रहेगी, जिससे दूसरे लोग आपसे जल्द ही इंप्रेस हो सकेंगे। हर कदम पर भाग्य का साथ मिलने से सफलता मिलेगी और पर्सनल व प्रफेशनल लाइफ में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे। व्यापार विस्तार के लिए परिवार से चर्चा अवश्य करेंगे, सभी की उम्मीदों पर खरा उतरने की आपकी विशेषता कल आपको प्रसिद्धि दिलाएगी। भाई बहनों से महत्वपूर्ण बातों पर चर्चा होगी और उनका सहयोग भी मिलेगा। सामाजिक कार्यों में कल आपकी रुचि बढ़ेगी और परिवार के सभी सदस्य खुशियां मनाते नजर आएंगे। दोस्तों व प्रियजनों के साथ अगर कोई कड़वाहट चल रही थी तो वह कल समाप्त हो जाएगी।

Tag: #nextindiatimes #astro #horoscope

(लेटेस्ट ख़बरें जानने के लिए फेसबुकट्विटर पर हमें फॉलो करें)

RELATED ARTICLE

close button