एटा। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ पुलिस के माध्यम से महिला सशक्तिकरण अभियान चलाकर महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा की बात करते है वही ऐसे बैंककर्मी वहशी, दुराचारी दरिंदे महिला और युवतियों को अपना शिकार बनाकर यूपी के सीएम की मंशाओं को पलीता लगा रहे है। एटा (Etah) के थाना कोतवाली जलेसर क्षेत्र में एक बैंक कर्मी (bank employee) द्वारा पहले सर्वर नही आने के नाम पर एक यवती का मोबाइल नंबर ले लिया और फिर युवती को जबरन नशीली कॉल्ड ड्रिंक्स (cold drink) पिला कर उसके साथ न सिर्फ सामूहिक दुष्कर्म (gangrape) किया गया अपितु जबरन कोर्ट मैरिज करने का भी प्रयास किया गया है।
यह भी पढ़ें-एटा में युवती से शादी करके फरार हुआ पुलिसकर्मी, हुआ हाईप्रोफाइल ड्रामा
हैरानी की बात तो यह है कि इस शर्मनाक वारदात में थाना जलेसर कोतवाली पुलिस के एक मुंशी की भी इन दुष्कर्म (gangrape) के आरोपियों को बचाने में काफी अहम भूमिका रही है। यह पुलिसकर्मी पीड़िता की सहायता करने की बजाय न सिर्फ आरोपियों की सहायता कर इस शर्मनाक कृत्य में संलिप्त रहा अपितु पुलिस विभाग की गोपनीयता को भी भंग करते हुए पीड़ित परिजनों को भी गुमराह करता रहा। घटना में पुलिस कर्मी की संलिप्तता का ऑडियो वायरल होने के बाद हरकत में आयी कोतवाली पुलिस द्वारा पुलिस मुंशी को बचाते हुए घटना का अभियोग आरोपी बैंक कर्मी (bank employee) अशोक सहित सात लोगो के विरुद्ध दर्ज कर लिया गया है।
आपको बता दें ये पूरा मामला थाना जलेसर क्षेत्र का है जहां हाथरस जिले का रहने वाला आरोपी बैंककर्मी (bank employee) अशोक कुमार हाथरस जनपद के सादाबाद थाना क्षेत्र के गांव नगला झुन्ना का रहने वाला बताया जा रहा है। वही आरोपित अशोक कुमार जलेसर में स्थित SBI की शाखा में कार्यरत है। पीड़िता ने बताया कि उसके पिता का स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की जलेसर स्थित बैंक शाखा में खाता है और वो कई माह पूर्व वह पिता का चेक लेकर उनके खाते से रुपये निकालने गई थी। वहां नेटवर्क के सर्वर नहीं आने पर बैंक के कैशियर ने उसका मोबाइल नंबर ले लिया और कहा कि नेटवर्क आने पर वह कॉल कर देगा कुछ दिन बाद बैंक से अशोक कुमार नामक कर्मचारी का फोन आया।
पीड़िता के मना करने के बाद भी बैंक कर्मी (bank employee) आये दिन युवती को कॉल करने लगा, जिस पर युवती द्वारा बैंक कर्मी अशोक का मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिया गया,जिस पर बैंक कर्मी एक नए नंबर से फोन करने लगा। युवती आगरा में नर्सिंग की पढ़ाई के साथ ही एक अस्पताल में नौकरी भी करती थी। बताया गया है कि एक दिन सादाबाद क्षेत्र के किसी लड़के को गोली लग गई थी उसके साथ बैंक कर्मी अशोक कुमार अस्पताल में आया था और युवती को देखकर उसके इर्द गिर्द घूमने लगा और फिर एक दिन युवती का पीछा करते हुए उसके कमरे तक भी पहुंच गया।
विरोध करने पर आरोपी बैंक कर्मी (bank employee) बोला कि कोल्डड्रिंक लेकर आया हूं इसे पी लो तो इसके बाद मैं तुमसे कभी नही मिलूंगा और नही परेशान करूंगा। पीडिता का आरोप है कि कोल्ड ड्रिंक (cold drink) पीते ही वह बेहोश हो गयी और इसी दरम्यान अशोक ने दुष्कर्म करते हुए मेरी अश्लील वीडियो बना ली जब पीड़िता होश में आयी तो उसने अपने आपको को नग्न अवस्था में पाया उसे समझते देर न लगी कि इसने मेरे साथ गंदा काम (gangrape) किया है। उसे अशोक द्वारा पिलाये गये कोल्ड ड्रिंक में नशीली गोलियां मिली होने का एहसास हुआ जब पीड़िता द्वारा शिकायत करने की बात कही गयी तो आरोपी अशोक ने बनाये गये अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी दी और वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर आरोपी द्वारा पीड़िता के साथ लगातार कई बार दुष्कर्म (gangrape) भी किया गया।
(रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी, एटा)
Tag: #nextindiatimes #Etah #gangrape #colddrink