15 C
Lucknow
Thursday, December 12, 2024

मुंबई से न्यूयॉर्क जा रहे विमान में बम की धमकी, दिल्ली एयरपोर्ट पर हुआ लैंड

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। मुंबई से न्यूयॉर्क जा रहे एयर इंडिया (Air India) के विमान (flight) को आज बम से उड़ाने की धमकी मिली है। बम (Bomb) की धमकी के बाद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। विमान को तुरंत दिल्ली की ओर डायवर्ट कर सुरक्षित लैंड करा लिया गया है। लैंडिंग के बाद विमान (flight) की तलाशी जारी है। हालांकि अभी किसी बम के मिलने की सूचना नहीं है।

यह भी पढ़ें-अमृतसर से लखनऊ आ रहे विमान में मची चीख-पुकार, हवा में तीन बार खाया गोता

जांच अधिकारियों ने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं और जांच जारी है। एयर इंडिया (Air India) के विमान (flight) ने देर रात 2 बजे मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (Airport) से न्यूयॉर्क के लिए उड़ान भरी थी। फ्लाइट को टेकऑफ हुए थोड़ा ही समय बीता था कि उसे बम (Bomb) से उड़ाने की धमकी मिली। इस धमकी के बाद विमान को सुरक्षा कारणों से दिल्ली की ओर डायवर्ट कर दिया गया।

अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में विमान (flight) नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे (Airport) पर खड़ा है और यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है। एयर इंडिया (Air India) की फ्लाइट को दिल्ली के इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर उतारा गया है।

विमान (flight) की जांच के बाद बम जैसी किसी भी चीज जी कोई पुष्टि नहीं हुई है। अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं और मामला खतरे से बाहर है। बम (Bomb) की धमकी देने वाले सोर्स या किस व्यक्ति ने यह अफवाह फैलाई है,उसकी भी खोज जारी है। बता दें कि बीते कई महीनों से बम की अफवाह के मेल या कॉल्स काफी आए हैं। हालांकि इनमें से किसी में भी बम नहीं मिला।

Tag: #nextindiatimes #flight #AirIndia #Airport

RELATED ARTICLE

close button