23.5 C
Lucknow
Monday, November 4, 2024

अमृतसर से लखनऊ आ रहे विमान में मची चीख-पुकार, हवा में तीन बार खाया गोता

Print Friendly, PDF & Email

लखनऊ। अमृतसर से लखनऊ आ रही इंडिगो की फ्लाइट 6ई 6165 सोमवार को एयर टर्बुलेंस (Air Turbulence) का शिकार हो गई। बता दें लखनऊ (Lucknow) उतरने से 15 मिनट पहले जहाज (plane) ने हवा में तीन बार ऊपर नीचे गोता लगाया। इस दौरान एरोप्लेन (plane) के अंदर चीख-पुकार मच गई साथ ही सीटों के ऊपर साइड में लगेज बॉक्स के डोर खुल गए कई लगेज तो नीचे लटकने लगे।

यह भी पढ़ें-इंडिगो का बुकिंग सिस्टम फेल, देश भर में उड़ानें प्रभावित; एयरपोर्ट पर लगी लंबी लाइनें

इस दौरान पैसेंजर्स (passengers) में दहशत का माहौल हो गया। हालांकि पायलट की सूझबूझ से हादसा होने से बचाया जा सका। बता दें जब उड़ान के दौरान हवा विमान (plane) के पंखों से अनियंत्रित होकर टकराती है तो प्‍लेन में एयर टर्बुलेंस (Air Turbulence) पैदा होता है, इस टर्बुलेंस (Air Turbulence) की वजह से विमान तेजी से ऊपर नीचे होने लगता है और इससे यात्रियों को झटके लगने शुरू हो जाते हैं। अगर ऐसी स्थिति में विमान फंस जाए तो बड़ी दुर्घटना तक हो सकती है।

जानकारी देते हुए रेलवे के रिटायर अधिकारी बृजेश कुमार श्रीवास्तव अपनी पत्नी साधना के साथ इस फ्लाइट में थे। उन्होंने बताया कि अचानक विमान (plane) काफी ऊंचाई से तेजी से नीचे आया। इसके बाद सीधा ऊपर उठा। ऐसा तीन बार हुआ। इससे बृजेश श्रीवास्तव की तबीयत भी बिगड़ गई। साथ ही फ्लाइट में बैठे सभी पैसेंजर्स (passengers) में चीख पुकार मच गई।

यात्रियों के मुताबिक विमान ऊपर-नीचे होने से कई यात्री चीखने लगे। महिलाएं रोने लगीं। सब दहशत में आ गए। ऊपर लगेज बॉक्स के सभी डोर खुलने से लगेज नीचे लटकने लगे। प्लेन (plane) जब उतरा तो यात्रियों को सामान्य होने में वक्त लगा। विशेषज्ञ बताते हैं कि एयर टर्बुलेंस (Air Turbulence) में हवा चक्रवाती स्थिति बनाती है, जिसमें प्लेन के फंस जाने पर बड़ा हादसा हो सकता है।

Tag: #nextindiatimes #plane #AirTurbulence #Lucknow

RELATED ARTICLE

close button