23 C
Lucknow
Friday, November 28, 2025

इस दिन बंद हो जाएंगे बदरीनाथ धाम के कपाट, इस बार पहुंचे रिकॉर्ड श्रद्धालु

डेस्क। आज 12 अक्टूबर को दशहरे के दिन बदरीनाथ धाम (Badrinath Dham) के कपाट बंद होने की तिथि घोषित हो गई है। आगामी 17 नवंबर को रात नाै बजकर सात मिनट पर विधिविधान के कपाट साथ बंद होंगे। इस यात्रा वर्ष विश्व प्रसिद्ध श्री बदरीनाथ धाम के कपाट रविवार 17 नवंबर रात्रि 9 बजकर 07 मिनट पर शीतकाल (winter season) हेतु बंद हो जायेंगे।

यह भी पढ़ें-पितृ पक्ष का क्या है महत्व और क्यों खास होता है तोरई का पत्ता? जानें यहां

बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि कपाट बंद होने की तिथि आज विजयदशमी (Vijayadashami) के अवसर पर श्री बदरीनाथ धाम (Badrinath Dham) मंदिर परिसर में पंचाग गणना पश्चात समारोहपूर्वक तय की गयी। उन्होंने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व में चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) में बड़ी संख्या में तीर्थयात्री दर्शन को पहुंचे। सरकार (government) एवं मंदिर समिति के प्रयासों से सभी यात्री सुविधाएं मुहैया हुई है।

अभी तक 11 लाख से अधिक तीर्थयात्री श्री बदरीनाथ धाम (Badrinath Dham) पहुंचे हैं। साढ़े 13 लाख से अधिक तीर्थयात्री (pilgrims) श्री केदारनाथ धाम दर्शन को पहुंचे हैं। इस तरह साढ़े 24 लाख तीर्थयात्रियों ने श्री बदरीनाथ -केदारनाथ के दर्शन कर लिए हैं। कुल 38 लाख तीर्थयात्री चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) पर पहुंचे हैं।

नवरात्रि (Navratri) के नौवे दिवस के अवसर पर बदरीनाथ (Badrinath Dham) मार्ग कंचनगंगा में क्षेत्र की अराध्य देवी मां नवदुर्गा तिला भराड़ी मंदिर में कन्या पूजन तथा मां सिद्धिदात्री स्वरूप की पूजा-अर्चना की गई। श्री बदरीनाथ (Badrinath Dham)- केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) उपाध्यक्ष किशोर पंवार सपरिवार माता के मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना में शामिल हुए तथा क्षेत्र के सुख- शांति का आशीर्वाद मांगा।

Tag: #nextindiatimes #BadrinathDham #Vijayadashami

RELATED ARTICLE

close button