22.8 C
Lucknow
Friday, March 14, 2025

आज भारत-बांग्लादेश के बीच होगा तीसरा T20 मुकाबला, इस खिलाड़ी का होगा डेब्यू

नई दिल्ली। भारत और बांग्लादेश के बीच हैदराबाद में T20 सीरीज का आखिरी (तीसरा) मुकाबला खेला जाएगा। सूर्यकुमार यादव की अगुआई वाली टीम इंडिया (Team India) तीसरे टी20 मैच में बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ जीत दर्ज कर सीरीज में क्लीन स्वीप करना चाहेगी। सीरीज में अब तक खेले गए दो T20 मैचों में भारत ने बांग्लादेश पर आसानी से जीत दर्ज की है।

यह भी पढ़ें-बांग्लादेश की टीम 146 रन पर हुई ढेर, टीम इंडिया को मिला 95 रन का लक्ष्य

खेले गए दो T20 मैचों में बांग्लादेशी खिलाड़ी टीम इंडिया (Team India) की बल्लेबाजी और गेंदबाजी के सामने सरेंडर करते नजर आए हैं। हालांकि बांग्लादेश (Bangladesh) की टीम तीसरे टी20 मैच में अच्छा प्रदर्शन करने के इरादे से मैदान में उतरेगी। माना जा रहा है कि बांग्लादेश कुछ खिलाड़ियों को मौका भी दे सकता है। अगर भारत हैदराबाद में बांग्लादेश पर जीत हासिल करता है तो कप्तान सूर्यकुमार यादव और कोच गौतम गंभीर की जोड़ी के साथ यह दूसरी ऐसी सीरीज होगी जिसमें टीम इंडिया (Team India) क्लीन स्वीप करेगी।

सूर्य और गंभीर की जोड़ी ने इससे पहले श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ क्लीन स्वीप किया था। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 मैच खेले और तीनों ही मैच जीते। बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ खेले गए दो T20 मैचों में भारत की गेंदबाजी और बल्लेबाजी शानदार रही है। भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ पहला मैच 7 विकेट से जीता था। बांग्लादेश ने 19.5 ओवर में 127 रन बनाए थे। वहीं, स्कोर का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 11.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। मैच में अर्शदीप सिंह ने 3.5 ओवर में 14 रन देकर तीन विकेट लिए।

भारत और बांग्लादेश (Bangladesh) के बीच तीसरा T20 मैच सीरीज का नतीजा तय करने के लिहाज से डेड रबर मैच है। दोनों टीमें अपनी प्लेइंग 11 में प्रयोग करने के लिए स्वतंत्र हैं। ऐसे में बांग्लादेश (Bangladesh) क्रिकेट टीम मेहदी हसन को प्लेइंग 11 में जगह दे सकती है। मैच से पहले उन्हें ज्यादा ट्रेनिंग करते देखा गया है। इसके अलावा भारतीय टीम संजू सैमसन को एक और मौका देने के मूड में है। तेज गेंदबाज हर्षित राणा भी डेब्यू करने की कतार में हैं।

Tag: #nextindiatimes #Bangladesh #TeamIndia #T20

RELATED ARTICLE

close button