एटा। एटा (Etah) के जलेसर में विद्युत टीम (electricity team) पर हमले की खबर सामने आयी है। यहां विद्युत कर्मी स्मार्ट मीटर (smart meters) लगाने के लिए गए थे। लोगों ने विरोध करते हुए टीम को घेर लिया। इस दौरान लाठी डंडों से पिटाई करनी शुरू कर दी। जान बचाने के लिए एसडीओ समेत अन्य कर्मचारियों को वहां से दौड़ लगानी पड़ गई।
यह भी पढ़ें-यति नरसिंहानंद के बयान का एटा के मुस्लिम समाज ने किया विरोध
इस दौरान उन पर पत्थरों से भी हमला किया गया। इस घटना में विद्युत कर्मचारी घायल हुए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई, जिसके बाद मामला शांत हो सका। कोतवाली पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ और बिजली कर्मियों (electricity team) ने स्मार्ट मीटर (smart meters) लगाने का काम भी शुरू कर दिया।
दरअसल यूपी के एटा (Etah) के जलेसर कस्बे में विद्युत विभाग ने स्मार्ट मीटर (smart meters) लगाने की योजना शुरू की है। इस क्रम में मोहल्ला सादात में जब विद्युत विभाग (electricity team) और जी एम आर कंपनी के कर्मचारी मीटर बदलने पहुंचे, तो स्थानीय निवासियों ने उनका विरोध किया। इस दौरान कर्मचारियों ने मौके पर एसडीओ गुलशन किशोर और जेई संदीप सिंह को मौके पर बुला लिया।

एसडीओ गुलशन किशोर उपभोक्ताओं (consumers) को समझा रहे थे, उसी दौरान लोग न जाने किस बात पर आक्रोशित हो उठे। इस दौरान लोगों ने ईंट-पत्थर उठा लिए। लाठी डंडों से लैस होकर हमला कर दिया। टीम (electricity team) को जान बचाने के लिए दौड़ लगानी पड़ गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस की मौजूदगी में टीम ने स्मार्ट मीटर (smart meters) लगाए।
(रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी, एटा)
Tag: #nextindiatimes #smartmeters #Etah