26.6 C
Lucknow
Thursday, August 21, 2025

‘केजरीवाल की चप्पलें भी..’, सुप्रीम कोर्ट के वकील ने CM आतिशी पर कसा तंज

नई दिल्ली। CM आतिशी मार्लेना (Atishi) ने सोमवार यानी कल ही दिल्ली सचिवालय में पदभार संभाला था। आज सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के वकील प्रशांत भूषण ने दिल्ली की सीएम आतिशी (Atishi) को लेकर तंज कसा है। भूषण ने कहा कि आतिशी केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की चप्पलें भी सीएम की कुर्सी पर रख सकती हैं और कह सकती हैं कि चप्पलें ही सरकार चला रही हैं।

यह भी पढ़ें-“भरत की तरह…”, CM आतिशी ने केजरीवाल के लिए खाली छोड़ी कुर्सी

दरअसल आतिशी (Atishi) ने दिल्ली की कमान संभालते ही एक बड़ा एलान किया था। उन्होंने निर्णय लिया कि वे अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के लिए मुख्यमंत्री की कुर्सी खाली रखेंगी। उन्होंने सीएम की मेज पर अपने लिए अलग कुर्सी लगवाई है। वहीं भाजपा इसे मुख्यमंत्री पद का अपमान बता रही है। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि यह संविधान का अपमान है।

आतिशी (Atishi) का कहना है कि इस कुर्सी पर अरविंद केजरीवाल ही बैठेंगे। उन्होंने कहा कि केजरीवाल (Arvind Kejriwal) फिर से दिल्ली के सीएम बनेंगे और फिर केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ही इस कुर्सी पर बैठेंगे। आतिशी ने कहा “आज मेरे मन में भी वही व्यथा है, जैसी भगवान राम जी के वनवास जाने पर भरत जी के मन में थी। उन्होंने भगवान राम की खड़ाऊं रखकर शासन चलाया था।

इसके अलावा आतिशी (Atishi) ने कहा था कि भगवान राम हम सभी के आदर्श हैं और अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने उनके दिखाए मार्ग पर चलते हुए दिल्ली वालों की सेवा की और मर्यादा का पालन करते हुए सीएम CM पद से इस्तीफा दे दिया। उधर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि ऐसा करना संविधान-नियम एवं मुख्यमंत्री पद का अपमान है। इस तरह मुख्यमंत्री की मेज पर दो कुर्सी रखना। आतिशी जी यह कोई आदर्श पालन नहीं है, सीधी स्पष्ट भाषा में चमचागीरी है।

Tag: #nextindiatimes #Atishi #ArvindKejriwal #SupremeCourt

RELATED ARTICLE

close button