23.5 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

दिल्ली की 8वीं मुख्यमंत्री बनीं आतिशी, LG ने 5 विधायकों को भी दिलाई शपथ

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के इस्तीफे के बाद आतिशी (Atishi) ने राज निवास में दिल्ली की तीसरी मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है। उनके साथ अन्य विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ (oath) ली है। उपराज्यपाल वीके सक्सेना (VK Saxena) ने Atishi को सीएम पद की शपथ (oath) दिलाई है। इस दौरान पूर्व मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सहित AAP के आला नेता शामिल रहे।

यह भी पढ़ें-CM पद से इस्तीफे के बाद केजरीवाल ने किया शक्ति प्रदर्शन, AAP का रोड शो

राज निवास में सबसे पहले आतिशी (Atishi) ने सबसे पहले मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उनके बाद सौरभ भारद्वाज ने मंत्री पद की शपथ (oath) ली है। इसके बाद विधायक गोपाल राय ने मंत्री पद की शपथ (oath) ली है। इसके बाद चौथे नंबर पर कैलाश गहलोत ने मंत्री पद की शपथ ली। पांचवें नंबर पर इमरान हुसैन ने मंत्री पद की शपथ ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले आतिशी और कैबिनेट में शामिल होने वाली मंत्री आप सुप्रीमो अरिंवद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से मिलने उनके घर पहुंची थी।

दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी (Atishi) ने शपथ लेने से पहले पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल से मिलने पहुंची। उनसे मिलने के बाद मुख्यमंत्री (CM) पद की शपथ ली। आतिशी के अलावा कैबिनेट मंत्रियों ने भी शपथ से पहले केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से मुलाकात की। मालूम हो शराब घोटाला मामले में जमानत मिलने के बाद केजरीवाल ने अचानक मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे की पेशकश कर थी। जिसके बाद आतिशी को नया मुख्यमंत्री बनाने का फैसला लिया गया।

शपथ (oath) ग्रहण से पहले आप नेता गोपाल राय ने कहा कि जनता के लिए काम करना हमारी प्राथमिकता है और दिल्ली की जनता ने हमें काम करने के लिए चुना है। सरकार में बदलाव विशेष परिस्थितियों के कारण हुआ है और उसे देखते हुए हमारा लक्ष्य इन बचे हुए महीनों में लंबित कामों को आगे बढ़ाना है। आपको बता दें कि भाजपा की सुषमा स्वराज और कांग्रेस की शीला दीक्षित के बाद दिल्ली में इस पद पर पहुंचने वालीं आतिशी (Atishi) तीसरी महिला हो गई हैं।

Tag: #nextindiatimes #AAP #Atishi #CM

RELATED ARTICLE

close button