30.7 C
Lucknow
Friday, April 4, 2025

DM का X हैंडल हैक करने वाला गिरफ्तार, राहुल गांधी पर की थी ऐसी टिप्पणी

नोएडा। नोएडा पुलिस ने गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी (DM) मनीष कुमार वर्मा के आधिकारिक हैंडल ‘x’ को हैक करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने DM के ‘x’ हैंडल को हैक कर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के खिलाफ विवादित टिप्पणी की थी। जिलाधिकारी (DM) ने मामला दर्ज कराया था। तभी से पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी।

यह भी पढ़ें-अमेरिका में राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर साधा निशाना

आरोपी की पहचान सोहन सिंह के रूप में हुई है। उसे दिल्ली के बुराड़ी से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी का फोन बरामद कर लिया है। इसी फोन से आरोपी ने पोस्ट किया था। कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने का मामला सामने आने के बाद शनिवार को कांग्रेस किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष गौतम अवाना के नेतृत्व में सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता सूरजपुर जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया।

अवाना ने दावा किया कि गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी (DM) के ‘x’ हैंडल से राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की गई। उन्होंने बताया कि इस घटना से आक्रोशित कांग्रेस (Congress) कार्यकर्ता शनिवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) से मुलाकात कर दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। वहीं पुलिस प्रवक्ता ने बताया था कि गौतमबुद्ध नगर के सहायक निदेशक (सूचना) सुनील कुमार कनौजिया ने 13 सितंबर को सेक्टर-20 थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अज्ञात साइबर अपराधियों ने गौतमबुद्ध नगर के DM के आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल को हैक कर लिया है।

शिकायत (complaint) के हवाले से प्रवक्ता ने बताया था कि हैकर (hacker) ने अकाउंट का दुरुपयोग करते हुए उससे अभद्र राजनीतिक टिप्पणियां की हैं, जो बेहद आपत्तिजनक है। शिकायत के आधार पर सेक्टर-20 थाना पुलिस ने सूचना प्रौद्योगिकी (Information Technology) अधिनियम की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।

Tag: #nextindiatimes #DM #hacker #RahulGandhi

RELATED ARTICLE

close button