चंडीगढ़। BJP की पहली लिस्ट आने के बाद से टिकट (ticket) न पाने वाले नेताओं के इस्तीफे का दौर जारी है। ताजा मामला जींद जिले से आया। टिकट न मिलने से नाराज पूर्व मंत्री (former minister) बचन सिंह आर्य ने बीजेपी छोड़ दी है। बचन सिंह आर्य जींद के सफीदों से टिकट मांग रहे थे। बीजेपी (BJP) ने यहां से JJP के बागी विधायक रामकुमार गौतम को उम्मीदवार बनाया है।
यह भी पढ़ें-उत्तराखंड में BJP नेता पर दुष्कर्म का आरोप, कांग्रेस ने किया जोरदार प्रदर्शन
जानकारी के अनुसार JJP के बागी विधायक रामकुमार गौतम को सफीदों से टिकट मिलने से नाराज होकर former minister बचन सिंह आर्य ने चार लाइन में इस्तीफा लिखकर प्राइमरी मेंबरशिप (membership) भी छोड़ने का ऐलान कर दिया है। इससे 2 दिन पहले पूर्व मंत्री बच्चन सिंह आर्य ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि ‘लगा दो आग पानी में, शरारत हो तो ऐसी हो, मिटा दो हस्ती जुल्मों की, बगावत हो तो ऐसे हो।’

बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana assembly elections) के लिए BJP की ओर से 67 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी होने के बाद से पार्टी नेताओं के बीच मतभेद उभरकर सामने आए हैं। बीजेपी (BJP) ने पहली लिस्ट में कई पूर्व सांसदों के साथ ही जननायक जनता पार्टी (JJP) छोड़कर पार्टी में शामिल होने वाले नेताओं को भी टिकट दिया है लेकिन इस लिस्ट में कई बड़े नेताओं के नाम गायब रहे।
पहली लिस्ट (list) जारी होने के बाद हरियाणा में बीजेपी (BJP) का साथ छोड़ने वाले नेताओं की लाइन भी लग गई है। कैबिनेट मंत्री से लेकर कई पूर्व विधायकों और बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ने टिकट नहीं मिलने के बाद पार्टी छोड़ने का ऐलान कर चुके हैं। इसमें हरियाणा (Haryana) के कैबिनेट मंत्री चौधरी रणजीत सिंह चौटाला का नाम शामिल है।
Tag: #nextindiatimes #BJP #JJP #Haryana #ELECTION