26.6 C
Lucknow
Friday, April 4, 2025

एटा में बीमा की रकम पाने के लिए भाई ने भाई को ही उतार दिया मौत के घाट

एटा। एटा (Etah) में थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के बाबूगंज में 6 दिन पूर्व हुई हत्या (murder) मामले में भाई (brother) ही भाई का हत्यारा निकला है। शनिवार को पुलिस (police) ने इस पूरे मामले का खुलासा किया है। जानकारी के अनुसार मृतक के भाई (brother) ने ही बीमा (insurance money) के 5 लाख रुपये पाने के लिए हत्या की थी।

यह भी पढ़ें-यूपी पुलिस की गाड़ियां हुईं ‘धक्का प्लेट’, 112 PRV वैन को धक्का लगाती दिखी पुलिस

दरअसल 6 दिन पूर्व बाबूगंज के ही रहने वाले नीरज शर्मा का शव सीढ़ियों पर मिला था। उसके छोटे भाई (brother) गोपाल शर्मा ने पुलिस (police) को बताया था कि 1 सितंबर की रात में शराब के नशे में सीढ़ियों से गिरकर नीरज की मौत हो गई। घटना स्थल और पोस्टमार्टम (post-mortem) में व्यक्ति की किसी धारदार हथियार से हत्या (murder) होने की बात सामने आई।

एसएसपी श्याम नारायण सिंह ने बताया कि जांच (investigation) करने पर पता चला कि गोपाल ने 9 लाख रुपये का लोन ले लिया था, जिसको चुका नहीं पा रहा था। नीरज के नाम पर 5 लाख रुपये का बीमा था। वहीं नीरज शराब का नशा करता था और कबाड़ बीनकर भरण-पोषण करता था। जिससे समाज में परिवार की बदनामी हो रही थी। बीमा की राशि पाने और परिवार की सामाजिक प्रतिष्ठा को बचाने के लिए उसने (brother) नीरज को मौत के घाट उतार दिया।

एसएसपी ने बताया कि गोपाल शर्मा ने अपनी ही दुकान पर काम करने वाले भगीपुर निवासी अंकुर शर्मा उर्फ रबाड़ा को हत्या करने के लिए अपने साथ लिया। 1 सितंबर की रात में दोनों मिलकर (brother) नीरज को मुमताज मार्केट में ले गए और चाकू घोंपकर हत्या कर दी। पुलिस (police) ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त किया गया चाकू और खून से सने कपड़े बरामद किए हैं।

(रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी, एटा)

Tag: #nextindiatimes #Etah #murder #brother

RELATED ARTICLE

close button