मॉस्को। रूस और यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine war) के बीच एक बड़ी खबर आई है। रूस (Russia) में अमेरिका के 9/11 के आतंकी हमले जैसा अटैक हुआ है। हालांकि यह हमला किसी आतंकी (terrorist) ने नहीं बल्कि यूक्रेन (Ukraine) ने किया है। 9/11 के हमले में हवाई जहाज बिल्डिंग से टकराया था। वहीं इस हमले में एक ड्रोन रूस की गगनचुंबी इमारत से टकराया है।
यह भी पढ़ें-यूक्रेन ने रूस पर किए ताबड़तोड़ हमले, बॉर्डर इलाकों में मची तबाही
रूस (Russia) के सेराटोव में यूक्रेनी ड्रोन (Ukrainian drone) की शहर की सबसे बड़ी इमारत की टक्कर से दहशत फैल गई। इसके अलावा एंगेल्स शहर में भी बिल्डिंग से ड्रोन टकराया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। रूसी स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के मुताबिक इस हमले में चार लोग घायल हुए हैं। क्षेत्र के गवर्नर रोमन बुसारगिन ने कहा कि हमले में 38 मंजिला वोल्गा स्काई आवासीय परिसर को निशाना बनाया गया।
वहीं यूक्रेनी सेना ने सोमवार को कहा कि रूस (Russia) ने यूक्रेन (Ukraine) पर बड़े पैमाने पर मिसाइल और ड्रोन हमला (drone attack) किया है। रूसी (Russia) हवाई हमलों के खिलाफ राष्ट्रव्यापी अलर्ट की चेतावनी के बीच राजधानी कीव में कम से कम सात धमाके सुने गए। रूसी रक्षा मंत्रालय (Defense Ministry) ने टेलीग्राम पर बताया कि यूक्रेन (Ukraine) ने रूस के रोस्तोव, सरातोव, कुर्स्क और बेलगोरोड इलाकों को निशाना बनाते हुए एक बड़ा हमला किया।
बता दें कि यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रविवार को कहा कि यूक्रेन (Ukraine) की सेना रूस (Russia) के कुर्स्क क्षेत्र में तीन किलोमीटर तक आगे बढ़ गई है। यूक्रेनी सेना ने दो और बस्तियों पर नियंत्रण कर लिया है। वहीं रूस (Russia) ने उत्तरी और पूर्वी यूक्रेन (Ukraine) को निशाना बनाकर रात में कई मिसाइलें और ड्रोन दागे। यूक्रेनी सेना और स्थानीय अधिकारियों ने रविवार को बताया कि इन हमलों में चार लोगों की मौत हो गई और 37 लोग घायल हो गए।
Tag: #nextindiatimes #Russia #Ukraine #terrorist