37.6 C
Lucknow
Saturday, April 5, 2025

PM मोदी ने लाल किले पर फहराया तिरंगा, स्वदेशी हेलिकॉप्टर्स ने की पुष्प वर्षा

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने लाल किले के प्राचीर से तिरंगा फहरा दिया है। पीएम (PM Modi) ने यहां से लगातार 11वीं तिरंगा फहराया है। पीएम ने तिरंगे से सलामी दी और राष्ट्रगान हुआ। उसके बाद एयरफोर्स (Air Force) के दो हेलिकॉप्टर्स (helicopters) ने आसमान से पुष्पवर्षा की है।

यह भी पढ़ें-स्वतंत्रता दिवस पर 1037 जाबांजों को मिलेगा वीरता-सेवा पदक, जारी हुई लिस्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने लाल किले के प्राचीर से कहा कि सिर्फ 40 करोड़ लोगों ने दुनिया की महासत्ता को उखाड़ फेंका था। हमें गर्व है कि हमारे अंदर उन्हीं का खून था। वही हमारे पूर्वज (ancestors) थे। आज हम 140 करोड़ हैं। अगर 40 करोड़ पूर्वज आजादी (independence) हासिल कर सकते हैं तो हम 140 करोड़ लोग अगर संकल्प ले लें तो चुनौतियां कितनी भी क्यों ना हो, हम 2047 में समृद्ध भारत बना सकते हैं।

पीएम मोदी (PM Modi) ने चेतावनी के अंदाज में कहा कि देश में महिलाओं के साथ बर्बरता हो रही है, उन पर अत्याचार हो रहे हैं। राज्य सरकारों (governments) से, शासन-प्रशासन (administration) से अपील करता हूं कि वो ऐसे उदाहरण पेश करें कि कोई किसी महिला के साथ ऐसा करने की हिमाकत नहीं कर सके। बलात्कार जैसा पाप करने वाले को फांसी की सजा (death penalty) हो ताकि कोई ऐसा करने की सोचे तो उसे पता हो कि जीवन से हाथ धोना होगा।

आगे प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने कहा कि कुछ लोग होते हैं जो प्रगति देख नहीं सकते। कुछ लोग होते हैं जो भारत का भला देख नहीं सकते। जब तक खुद का भला नहीं हो, तब तक भारत का भला वो देख नहीं सकते। देश को ऐसे विकृत मानसिकता के लोगों से बचना होगा। उनकी गोद में विकृति पल रही है। ये विकृति विनाश के, सर्वनाश के सपने देख रही है। देश को इसे समझना होगा। मैं देशवासियों से कहना चाहता हूं। हम अपनी नेकनीयती से, हमारी ईमानदारी से उन पर विजय पाएंगे। ध्यान रहे कि अमेरिकी शॉर्ट सेलिंग फर्म हिंडनबर्ग (Hindenburg) ने 10 अगस्त को दूसरी रिपोर्ट जारी की जिसमें सेबी चीफ को निशाना बनाया गया है।

Tag: #nextindiatimes #PMModi #independence

RELATED ARTICLE

close button