28 C
Lucknow
Wednesday, September 18, 2024

स्वतंत्रता दिवस पर 1037 जाबांजों को मिलेगा वीरता-सेवा पदक, जारी हुई लिस्ट

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। इस साल देश गुरुवार को 78th स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) मनाने जा रहा है। स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के एक दिन पहले बुधवार को सरकार ने राष्ट्रपति पदक (President’s Medal) देने का एलान किया है। इस साल पुलिस (police), अग्निशमन, होमगार्ड और नागरिक सुरक्षा और सुधार सेवाओं के कुल 1037 कर्मियों को वीरता और सेवा पदक (medal) दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें-Oscar Awards 2024: ओपेनहाइमर ने जीते 7 ऑस्कर, ये बने बेस्ट एक्टर

सरकार हर साल वीरता के लिए राष्ट्रपति पदक (President’s Medal) और वीरता के लिए पदक क्रमशः जीवन और संपत्ति को बचाने या अपराध को रोकने अथवा अपराधियों को गिरफ्तार करने में अदम्य साहसपूर्ण वीरता कार्य और वीरता के विशिष्ट कार्य के आधार पर प्रदान करती है। जिन लोगों को पदक (medal) मिलेगा उनके नाम गृह मंत्रालय (Home Ministry) ने जारी कर दिए हैं।

इस लिस्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश से एडीजी सुवेंद्र कुमार भगल, डीआईजी कल्पना सक्सेना, इंस्पेक्टर सुगंधा उपाध्याय और एसआई रामवीर सिंह को राष्ट्रपति पदक दिए जाएंगे। बता दें कि स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के मौके पर राजधानी दिल्ली में होने वाले कार्यक्रम की सभी तैयारियां कर ली गई हैं। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ऐतिहासिक लाल किले से 11वीं बार लगातार तिरंगा फहरा कर देश को संबोधित करेंगे।

बता दें कि गैलेंट्री अवॉर्ड्स (gallantry awards) साल में दो बार दिए जाते हैं। हर बार अलग-अलग कर्मियों को इस मेडल (medal) के लिए चुना जाता है। सबसे पहले 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के मौके पर और दूसरी बार 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के मौके पर यह मेडल दिया जाता है। इनमें से कुछ पुरस्कार केवल सैनिकों को दिए जाते हैं जबकि कुछ पुरस्कार पुलिस (police), जेलकर्मी और आम नागरिकों को मिलते हैं।

Tag: #nextindiatimes #IndependenceDay #gallantryawards

RELATED ARTICLE

close button