25.4 C
Lucknow
Monday, August 25, 2025

महबूबा मुफ्ती ने विधानसभा चुनाव लड़ने से किया इंकार, बोलीं-‘तमाशा बना दिया’

श्रीनगर। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) शनिवार को विधानसभा चुनाव (assembly elections) लड़ने से मना करते हुए कहा कि यहां चुनाव कराने के नाम पर तमाशा किया जा रहा है। चुनाव के नाम पर जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) के लोगों को बंदर का नाच नचाया जा रहा है जो सही नहीं है।

यह भी पढ़ें-‘अब तक उनके सिर कट जाने चाहिए थे’, डोडा हमले पर फूटा मुफ्ती का गुस्सा

आगे बोलते हुए महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने कहा कि चुनाव कराना है तो कराएं, नहीं कराना तो मत कराएं लेकिन चुनाव (assembly elections) के नाम पर तमाशा न किया जाए। महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने चुनाव आयोग के दौरे और जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराए जाने की संभावना पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह चुनाव तो छह साल पहले होना चाहिए था। शर्म की बात है कि जम्मू कश्मीर के लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन किया जा रहा है।

महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने कहा कि यहां चुनाव (assembly elections) के नाम पर तमाशा किया जा रहा है। यहां चुनाव की डुगडगी बजाकर जम्मू कश्मीर के लोगों को बंदर की तरह नचाने की कोशिश हो रही है। साल 2019 के बाद से जिस तरह से जम्मू कश्मीर के साथ व्यवहार किया जा रहा है वह किसी लोकतांत्रिक मुल्क को शोभा नहीं देता। चुनाव तो एक सामान्य प्रक्रिया है,लेकिन जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) में इसे तमाशा बना दिया गया है।

विधानसभा चुनाव (assembly elections) में खुद लड़ने से इनकार करते हुए महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने कहा कि मुझे दूसरों का नहीं पता,लेकिन मैं पहले ही कह चुकी हूं कि मैं विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने जा रही हूं। मैंने उस समय विधानसभा चुनाव (assembly elections) लड़ा था जब हमारा अपना झंडा था, अपना निशान था, अपना संविधान था, हमारी विधानसभा कानून बना सकती थी, उस समय हमारी विधानसभा इस मुल्क की सबसे शक्तिशाली विधानसभा थी।

Tag: #nextindiatimes #assemblyelections

RELATED ARTICLE

close button