25.1 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

दो हिस्सों में बंटी नई दिल्ली आ रही बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, अलग हुआ इंजन

Print Friendly, PDF & Email

बिहार। बिहार (Bihar) के समस्तीपुर में सोमवार को एक बड़ा रेल हादसा टल गया है। दरभंगा से नई दिल्ली जा रही बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (Bihar Sampark Kranti Express) ट्रेन दो हिस्सों (engine) में बंट गई। इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। यह घटना समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड के खुदीराम बोस पूसा रेलवे (Railway) स्टेशन के पास हुई।

यह भी पढ़ें-यूपी में चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस की 12 बोगियां पलटीं, 4 की मौत, कई घायल

रेलवे (Railway) के अधिकारी मौके पर पहुंचकर इंजन (engine) से डिब्बों को जोड़ने के कार्य में जुट गए। इस घटना के कारण ट्रेन यातायात (traffic) प्रभावित हुआ। हालांकि रेलवे (Railway) के अधिकारियों ने जल्द ही स्थिति को सामान्य कर दिया। इस हादसे के बाद ट्रेन में सवार यात्रियों (passengers) के बीच अफरा तफरी का माहौल हो गया।

लोको पायलट (loco pilot) ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए ट्रेन को रोक दिया और नजदीकी स्टेशन मास्टर को जानकारी दी। इसके बाद टेक्निकल टीम मौके पर पहुंची। हालांकि बाद में ट्रेन के लोको पायलट (loco pilot) ने इंजन (engine) और एक बोगी को पीछे किया। अलग हो चुकी उन बोगियों को जोड़कर पूसा स्टेशन पर आकर ट्रेन को लगा दी। जहां रेलवे (Railway) कर्मियों द्वारा पूरे ट्रेन के कपलिंग (coupling) की जांच की गई।

ट्रेन के अलग होने की खबर मिलते ही रेलवे (Railway) के अधिकारी मौके पर पहुंचे। इस दौरान मौके पर ग्रामीणों की भी भीड़ लग गई। सोनपुर रेल मंडल के एक अधिकारी ने बताया कि इंजन (engine) और डिब्बों को जोड़ने वाला कपलिंग (coupling) के टूटने के कारण यह हादसा हुआ। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, ट्रेन को ठीक करके दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया है।

Tag: #nextindiatimes #Railway #BiharSamparkKrantiExpress

RELATED ARTICLE

close button