26.4 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

दिल्ली कोचिंग हादसा: BJP ने AAP पर लगाया आरोप, आतिशी के इस्तीफे की मांग

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में राव आईएएस स्टडी सर्किल (Rao IAS Study Circle) के बेसमेंट में बारिश का पानी भरने से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे तीन अभ्यर्थियों की जान चली गई। इसे लेकर दिल्ली सरकार (AAP) ने हादसे (coaching accident) के मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं।

यह भी पढ़ें-दिल्ली कोचिंग हादसा: हिरासत में कोचिंग सेंटर का मालिक और कोऑर्डिनेटर

भाजपा ने आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार को घटना (coaching accident) का जिम्मेदार ठहराते हुए दिल्ली की मंत्री आतिशी (Atishi) से इस्तीफा मांगा है। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और सांसद बांसुरी स्वराज (Bansuri Swaraj) सूचना मिलते ही दुर्घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने कहा, “नालों की सफाई न होने के कारण यह हुई दुर्घटना हुई है। इस दुर्घटना के लिए दिल्ली सरकार की आपराधिक लापरवाही जिम्मेदार है। जल बोर्ड मंत्री आतिशी (Atishi) और स्थानीय विधायक दुर्गेश पाठक को इसकी जिम्मेदारी लेकर इस्तीफा देना चाहिए।”

उधर इस हादसे के बाद आरोपों की सियासत तेज हो गयी है। ओल्ड राजेंद्र नगर की घटना (coaching accident) पर बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज (Bansuri Swaraj) ने मौके पर पहुंचकर कहा कि ये बच्चे यहां अपना भविष्य बनाने आए थे लेकिन सीएम अरविंद केजरीवाल और विधायक दुर्गेश पाठक की सरकार ने स्थानीय लोगों की कोई गुहार नहीं सुनी। पिछले एक हफ्ते से दुर्गेश पाठक से ड्रेनेज सिस्टम साफ कराने के लिए कह रही हूं, सड़क पर अभी भी 2.5 फीट पानी जमा है। उन्होंने छात्राओं की मौतों के लिए (AAP) अरविंद केजरीवाल और दुर्गेश पाठक को जिम्मेदार ठहराया है।

वहीं आप (AAP) राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने कहा कि राजेंद्र नगर इलाक़े में (Rao IAS Study Circle) छात्राओं की मौत की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद है। हम सोच भी नहीं सकते कि इन बच्चों के परिवार पर क्या बीतेगी। उन्होंने कहा कि अभी कुछ दिन पहले पटेल नगर में एक छात्र की करंट लगने से मौत हुई थी। इस घटना की जवाबदेही तय होनी चाहिए। लापरवाही के दोषियों को सज़ा मिलनी चाहिए।

Tag: #nextindiatimes #AAP #BJP #coachingaccident

RELATED ARTICLE

close button