30 C
Lucknow
Tuesday, September 17, 2024

इटावा में एंबुलेंस से हो रही थी गांजा तस्करी, ऐसे धरे गए दो तस्कर

Print Friendly, PDF & Email

इटावा। जनपद की थाना सिविल लाइन पुलिस ने एम्बुलेंस (ambulance) में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर गांजा की तस्करी करने वाले गिरोह के दो शातिर तस्करों (smugglers) को गिरफ्तार किया है। पुलिस (police) ने गिरफ्तार गांजा तस्करों (smugglers) के पास से डेढ़ लाख रुपये कीमत का बारह किलो छह सौ ग्राम अवैध गांजा, एक एम्बुलेंस, चार फर्जी नंबर प्लेट बरामद की हैं।

यह भी पढ़ें-फिर से बाल-बाल बचे ट्रंप! चाकू लहरा रहे शख्स को पुलिस ने किया ढ़ेर

इस मामले को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने बताया कि थाना सिविल लाइन पुलिस (police) और क्राइम ब्रांच की टीम बीती रात मंगलवार काे थाना (Police Station) सिविल लाइन क्षेत्र अंतर्गत राजा का बाग पर संदिग्ध वाहन चेकिंग कर रही थी। इस दौरान बिना नंबर प्लेट की एम्बुलेंस (ambulance) आती हुई दिखाई दी, जिसे पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया। इस पर चालक द्वारा एम्बुलेंस (ambulance) को मोड़कर भागने का प्रयास किया गया।

पुलिस (police) टीम ने आवश्यक बाल का प्रयोग करते हुए एम्बुलेंस (ambulance) चालक सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस (police) टीम के द्वारा पकड़े गए लोगों से पूछताछ में उनके नाम विजय चौहान पुत्र तेजवीर सिंह निवासी विक्रमपुर थाना सिविल लाइन (Civil Line) और प्रदीप कुमार पुत्र रामौतार निवासी ग्राम लुहन्ना थाना सिविल लाइन बताये गए।

पुलिस (police) टीम ने जब एम्बुलेंस (ambulance) की तलाशी ली तो उसमें बारह किलो छह सौ ग्राम अवैध गांजा, जिसकी अनुमानित कीमत डेढ़ लाख रुपये, चार फर्जी नंबर प्लेट बरामद की गईं। पुलिस (police) की पूछताछ में गिरफ्तार दोनों तस्करों ने बताया कि हम लोग उड़ीसा से गांजा खरीदकर आगरा एवं अन्य जनपदों में बेचकर धन अर्जित करते हैं। एसएसपी (SSP) ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर (smugglers) विजय चौहान इससे पहले भी तस्करी के मामले में जेल जा चुका है।

Tag: #nextindiatimes #police #ambulance

(रिपोर्ट- रोहित चौहान, इटावा)

RELATED ARTICLE

close button