26.4 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

डोडा आतंकी हमले पर खरगे ने उठाए सवाल, राजनाथ सिंह को आया गुस्सा

Print Friendly, PDF & Email

जम्मू। जम्मू कश्मीर के डोडा (Doda) में आतंकियो और सुरक्षाबलों के बीच हुए मुठभेड़ में चार जवान बलिदान हो गए। मिली जानकारी के अनुसार मुठभेड़ (encounter) तब हुई जब राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह के जवानों ने सर्च ऑपरेशन चलाया था। जवानों के बलिदान पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh), कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge), केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, प्रियंका गांधी समेत कई नेताओं ने दुख व्यक्त किया है।

यह भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर के डोडा में सेना के 5 जवान शहीद, आतंकियों से मुठभेड़ जारी

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने डोडा (Doda) में हुए आतंकी हमले पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने सोशल मीडिया (एक्स) पर पोस्ट करते हुए लिखा कि जम्मू-कश्मीर के डोडा (Doda) में आतंकी मुठभेड़ (encounter) में एक अधिकारी समेत 4 बहादुर सेना के जवानों की शहादत से बेहद दुखी हूं। कांग्रेस (Congress) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार ऐसे काम कर रही है जैसे सब कुछ सामान्य रूप से चल रहा है और कुछ भी नहीं बदला है। उन्हें पता होना चाहिए कि जम्मू क्षेत्र इन हमलों का खामियाजा तेजी से भुगत रहा है।

आगे उन्होंने कहा कि हम झूठी शेखी बघारकर, फर्जी बयानबाजी करके और बहुत ज्यादा शोर मचाकर अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में नहीं डाल सकते। एक राष्ट्र के रूप में हमें सामूहिक रूप से सीमा पार आतंकवाद (terrorism) के खिलाफ लड़ना होगा। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस हमारे बहादुर सशस्त्र बलों के साथ मजबूती से खड़ी है। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने भी डोडा (Doda) आतंकी हमले पर दुख जताया। उन्होंने लिखा कि डोडा (Doda), जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ (encounter) में सेना के एक अधिकारी समेत चार जवानों की शहादत का समाचार अत्यंत दुखद है।

केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने एक्स पर पोस्ट करके लिखा कि मेरे लोकसभा क्षेत्र के डोडा (Doda) जिले के देसा इलाके में सशस्त्र मुठभेड़ (encounter) की खबरों से मैं बहुत व्यथित हूं। हमारे बहादुरों की शहादत पर शोक व्यक्त करने और निंदा करने के लिए शब्द कम पड़ रहे हैं। उधर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी से बात की। सेना प्रमुख ने उन्हें जम्मू-कश्मीर के डोडा (Doda) में जमीनी हालात और चल रहे ऑपरेशन के बारे में जानकारी दी।

Tag: #nextindiatimes #Doda #RajnathSingh

RELATED ARTICLE

close button