महाराष्ट्र। महाराष्ट्र (Maharashtra) की ट्रेनी आईएएस (IAS) अधिकारी पूजा खेडकर की मुश्किलें खत्म नहीं हो रही है। पूजा खेडकर (Pooja Khedkar) के बाद अब उनकी मां पर भी गाज गिरी है। पूजा की मां का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो पिस्तौल (pistol) लहराते हुए दिख रही थी। अब इस वीडियो के वायरल होने के बाद पूजा (Pooja Khedkar) की मां के खिलाफ भी एफआईआर (FIR) दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ें-तमिलनाडु में पाकिस्तानी संगठन से जुड़े 10 ठिकानों पर NIA का छापा
पूजा (Pooja Khedkar) की मां मनोरमा के खिलाफ धारा 323, 504, 506, 143, 144, 147, 148 और 149 के साथ-साथ आर्म्स एक्ट (Arms Act) के तहत एफआईआर (FIR) दर्ज हुई है। दरअसल ये वीडियो काफी पुराना है, जिसमें पूजा की मां पिस्टल (pistol) को हवा में लहराते हुए दिख रही थी। साथ ही वो कुछ लोगों को धमकाते हुए भी दिख रही थी। कहा जा रहा है की ये वीडियो वर्ष 2023 का है।
जानकारी के मुताबिक ये मामला किसानों की जमीन से जुड़ा हुआ है। वो किसानों को धमका रही थी। दरअसल एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें मनोरमा पिस्तौल (pistol) लहराते हुए किसानों को धमकाती हुई नजर आ रही हैं। यह मामला पुणे के मुलशी तालुका के धडावली गांव की है जहां पूजा के पिता दिलीप खेडकर ने जमीन खरीदी है। बता दें कि पूजा खेडकर (Pooja Khedkar) के पिता भी रिटायर्ड अफसर हैं और वह राजनीति में अपना हाथ आजमा चुके हैं।

स्थानीय लोगों का दावा था कि खेडकर ने पड़ोसी किसानों की जमीन पर अतिक्रमण कर लिया है। दो मिनट के वीडियो में पूजा खेडकर (Pooja Khedkar) की मां मनोरमा खेडकर (Manorama Khedkar) अपने सुरक्षा गार्डों के साथ पड़ोसियों के साथ तीखी बहस करती नजर आ रही हैं। हाथ में पिस्तौल (pistol) लिए मनोरमा खेडकर को एक आदमी पर चिल्लाते हुए देखा जा सकता है। वह उसके पास जाती हैं और पिस्तौल को उसके चेहरे के सामने लहराती है और फिर उसे अपने हाथ में छिपा लेती हैं।
Tag: #nextindiatimes #IAS #PoojaKhedkar #pistol