27 C
Lucknow
Tuesday, October 22, 2024

चार्टर्ड अकाउंटेंट परीक्षा का रिजल्ट घोषित, सीए फाइनल में इन्होंने किया टॉप

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। आज चार्टर्ड एकाउंटेंट (Chartered Accountant) फाइनल और इंटरमीडिएट कोर्सेस के रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स के लिए मई परीक्षाओं के नतीजे (ICAI CA Final & Inter Result) जारी कर दिया है। परिणाम (result) देखने के लिए लिंक आधिकारिक वेबसाइट, icai.nic.in पर एक्टिव हैं। शिवम मिश्रा Final Toppers List में और कुशाग्र Inter Toppers List में पहले स्थान पर हैं।

यह भी पढ़ें-घोषित हुआ नीट यूजी रि-एग्जाम का रिजल्ट, टॉपर्स की संख्या घटी

आईसीएआई (ICAI) ने सुबह 11 बजे नतीजे अपने आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर जारी किए हैं। सीए फाइनल मई की परीक्कीषा में दिल्ली के शिवम मिश्रा ने 500 अंकों के साथ टॉप किया है, जबकि भिवाड़ी के कुशग्र रॉय ने 538 अंकों के साथ सीए इंटर मई 2024 परीक्षा में टॉप किया है। सीए रिजल्ट (result) 2024 चेक करने के लिए स्टूडेंट को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर दर्ज करना होगा।

आईसीएआई (ICAI) सीए फाइनल और इंटर रिजल्ट 2024 (ICAI CA Final & Inter Result) के साथ सीए में टॉप करने वाले छात्रों के नाम के साथ, पास पर्सेंटेज के साथ रिजल्ट (result) वेरिफिकेशन का शेड्यूल भी जारी करेगा। सीए इंटर मई 2024 पास प्रतिशत के अनुसार, 1,17,764 में से कुल 31,378 उम्मीदवारों ने ग्रुप 1, 71,145 में से 13,008 उम्मीदवारों ने ग्रुप 2 और 59,956 में से 11,041 छात्रों ने दोनों ग्रुप पास किया है। सीए फाइनल (Final Exam) मई 2024 पास प्रतिशत के अनुसार 74,887 में से 20,479 उम्मीदवारों ने ग्रुप 1, 58,891 में से 21,408 उम्मीदवारों ने ग्रुप 2 और 35,819 में से 7,122 छात्रों ने दोनों ग्रुप पास किया है।

आईसीएआई (ICAI) ने सीए मई एग्जाम 2024 इंटरमीडिएट ग्रुप 1 का आयोजन 3 मई, 5 मई, 9 मई को किया था। जबकि सीए मई 2024 इंटर ग्रुप 2 एग्जाम का आयोजन 11, 15 और 17 मई को हुआ था। वहीं सीए फाइनल एग्जाम (Final Exam) मई 2024 ग्रुप 1 का संचालन 2, 4 और 8 मई को किया गया था। वहीं सीए फाइनल ग्रुप 2 की मई 2024 परीक्षा 10, 14 और 16 मई को ली गई थी।

Tag: #nextindiatimes #ICAI #result #CAFinal

RELATED ARTICLE

close button