28.9 C
Lucknow
Wednesday, July 2, 2025

खतरों के खिलाड़ी Season 14 की शूटिंग खत्म, जानें कब से शुरु होगा शो

मुंबई। खतरों के खिलाड़ी (Khatron Ke Khiladi) शो हर साल कलर्स टीवी (Colors TV) पर प्रसारित किया जाता है। इस शो में अलग-अलग जगहों से आये कई खिलाड़ी हिस्सा लेते है जोखिम भरे टास्क कराये जाते हैं। बता दें पहले इस शो को Akshay Kumar ने होस्ट किया था लेकिन इसके बाद इस शो को अर्जुन कपूर ने होस्ट किया।

यह भी पढ़ें-बॉक्स ऑफिस के बाद ओटीटी पर ‘श्रीकांत’ मचाएगी धूम, जानें कब होगी रिलीज

अब पिछले कई सालों से रोहित शेट्टी इस शो को होस्ट कर रहे है। बता दें इस बार Khatron Ke Khiladi Season 14 की शूटिंग रोमानिया (Romania) में पूरी की गई। शूटिंग के बाद Season 14 का प्रोमो भी जारी कर दिया गया है। अब जल्द ही कलर्स टीवी पर शनिवार व रविवार रात को शो दिखाया जाएगा। Khatron Ke Khiladi Season 14 की शूटिंग आखिरकार खत्म हो गई है।

(Khatron Ke Khiladi) प्रतियोगिता के बाद कृष्णा श्रॉफ, गश्मीर महाजनी, अभिषेक कुमार, निमृत अहलूवालिया, नियति फतनानी और अन्य प्रतिभागी भारत लौट आए। वहीं अभिषेक कुमार ने शो में अपने अनुभव के बारे में एयरपोर्ट (airport) पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि,” लाइफ का बेस्ट एक्सपीरियंस था… अब फिल्म का रोल आएगा तो मैं कहूंगा कि, मैं खुद एक्शन करना चाहता हूं।

सभी फाइनल कंटेस्टेंट में से कुछ कंटेस्टेंट्स का एलिमिनेशन (eliminated) भी हो चुका है। बता दें कि कर्लस टीवी (Colors TV) पर जुलाई के महीने में Khatron Ke Khiladi Season 14 की शुरूआत हो जाएगी और दर्शक शनिवार व रविवार की रात इस शो को कलर्स चैनल (Colors TV) पर देख पाएंगे।

Tag: #nextindiatimes #KhatronKeKhiladi #Romania

RELATED ARTICLE

close button