26.4 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को रौंदकर सेमीफाइनल में मारी एंट्री, रचा इतिहास

Print Friendly, PDF & Email

स्पोर्ट्स डेस्क। T20 World Cup 2024 में अफगान (Afghanistan) लड़ाकों ने बड़ा कारनामा कर दिखाया है। अफगानिस्तान (Afghanistan) ने बांग्लादेश को 8 रन से हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के सेमीफाइनल में पहुंच कर इतिहास रच दिया है। इसी के साथ ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया के सफर खत्म हो गया है।

यह भी पढ़ें-IPL 2024: RCB का टूटा ट्रॉफी का सपना, ये कारण बने हार की वजह

मैच में बांग्लादेश (Bangladesh) ने अफगानिस्तान (Afghanistan) को पांच विकेट पर 115 रन पर रोक दिया। लक्ष्य छोटा था लेकिन लगातार बारिश के बीच राशिद खान की करिश्माई कप्तानी के बाद अफगान लड़ाकों ने कमाल कर दिया। अफगानिस्तान (Afghanistan) पहली बार किसी ICC टूर्नामेंट के नॉकआउट स्टेज में एंट्री मारी है। सेमीफाइनल में अब अफगानिस्तान की भिड़ंत साउथ अफ्रीका (South Africa) से होगी।

दरअसल अफगानिस्तान (Afghanistan), ऑस्ट्रेलिया (Australia) और बांग्लादेश तीनों के पास सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका था, लेकिन सब कुछ इसी मैच पर निर्भर था। बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) को हराया था, जबकि भारत ने एक रात पहले कंगारूओं को 24 रन से हराया था।

भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) में लगातार छठा मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचा। इस जीत से भारत अपने ग्रुप में शीर्ष पर। भारत अब सेमीफाइनल 27 जून को इंग्लैंड से भिड़ेगा। वहीं अफगानिस्तान (Afghanistan) ने बांग्लादेश को हराकर पहली बार किसी ICC टूर्नामेंट के नॉकआउट सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। टीम सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका (South Africa) से भिड़ेगी।

Tag: #nextindiatimes #Afghanistan #T20WorldCup2024

RELATED ARTICLE

close button