स्पोर्ट्स डेस्क। सुपर-8 (Super-8) के अपने आखिरी मुकाबले में भारत ने कंगारुओं को 24 रनों से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। वहीं भारतीय टीम (Indian team) से मिली हार के साथ ही ऑस्ट्रेलिया (Australia) टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2024 बाहर हो गई। भारत द्वारा दिए गए 205 रनों के विशाल स्कोर के जवाब में ऑस्ट्रेलिया (Australia) टीम 7 विकेट पर 187 रन ही बना सकी।
यह भी पढ़ें-IPL 2024: RCB का टूटा ट्रॉफी का सपना, ये कारण बने हार की वजह
इस मैच में भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 41 गेंदों पर 94 रनों की तूफानी पारी खेली। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। भारतीय टीम (Indian team) द्वारा दिए गए 206 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया (Australia) की शुरुआत अच्छी नहीं रही। डेविड वॉर्नर पहले ही ओवर में 6 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि इसके बाद कप्तान मिशेल मार्श ने ट्रेविस हेड के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 81 रनों की साझेदारी की।
मार्श 37 रन बनाकर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) का शिकार बने। फिर मैक्सवेल (Australia) ने कुछ अच्छे शॉट लगाए लेकिन ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिके। मैक्सवेल (Maxwell) ने 20 रन बनाए। फिर मार्कस स्टोइनिस भी 2 रन बनाकर आउट हो गए। विकेटों के गिरते क्रम के बीच हेड एक छोर संभाले हुए थे लेकिन रन गति बढ़ाने की कोशिश में वह भी 76 के निजी स्कोर पर आउट हो गए।
इसके बाद टिम डेविड 15 रन और मैथ्यू वेड एक रन बनाकर आउट हो गए। अंत में पैट कमिंस 11 रन और स्टार्क 4 रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह ऑस्ट्रेलियाई (Australia) टीम सात विकेट खोकर 181 रन ही बना सकी। इस हार के साथ ही ऑस्ट्रेलिया (Australia) का ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया। जबकि टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच गई है। सेमीफाइनल में भारत (Indian team) का मुकाबला इंग्लैंड से होगा। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने तीन और कुलदीप यादव ने दो विकेट लिए। जबकि बुमराह और अक्षर पटेल को एक-एक विकेट मिला।
Tag: #nextindiatimes #Australia #T20WorldCup #INDIA