19 C
Lucknow
Thursday, November 21, 2024

250 अंक मजबूत हुआ सेंसेक्स, जानें क्या है आज निफ्टी का हाल

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार (Share market) में हरे निशान पर कारोबार की शुरुआत हुई। मंगलवार को सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी मजबूती के साथ खुले। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) 250 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार करता दिखा। दूसरी ओर निफ्टी (Nifty) 23600 के स्तर को पार कर गया।

यह भी पढ़ें-Sensex और Nifty में जबरदस्त उछाल, जानिए आज क्या है मार्केट का हाल

सुबह 9 बजकर 49 मिनट पर सेंसेक्स (Sensex) 253.99 (0.32%) अंकों की बढ़त के साथ 77,607.52 पर पहुंचा। दूसरी ओर निफ्टी 75.11 (0.32%) अंक चढ़कर 23,612.95 अंकों पर कारोबार करता दिखा। निफ्टी (Nifty) के शेयरों में अल्ट्राटेक सीमेंट, एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), दिवीज लैब, कोल इंडिया और एसबीआई के शेयर (Share) टॉप गेनर्स के रूप में कारोबार करते दिखे।

दूसरी ओर, एचसीएल टेक, एशियन पेंट्स (Asian Paints) और टाइटन (Titan) के शेयरों (Shares) पर दबाव दिखा। प्रमोटर अशोक सूटा की ओर से ब्लॉक डील के जरिए हिस्सेदारी बेचने की खबरों के बीच हैप्पीएस्ट माइंड्स के शेयर 8% तक टूट गए। अमारा राजा एनर्जी एंड मोबिलिटी के शेयर (Share) 19% तक मजबूत हुए। कंपनी ने लिथियम ऑयल सेल विनिर्माण के लिए चीन के गोशन के साथ लाइसेंसिंग का करार किया है। मॉर्गन स्टेनली की बुलिश नोट के बाद पेटीएम, जोमैटो और पॉलिसी बाजार के शेयरो (Share) में भी करीब दो-दो प्रतिशत की बढ़त दिखी।

भारतीय रुपया (Indian rupee) मंगलवार को डॉलर के मुकाबले 2 पैसे की बढ़त के साथ 83.45 पर पहुंच गया। ब्रेंट क्रूड फ्य्चर्स की अगस्त डिलिवरी 0.08% मजबूत होकर 86.06 प्रति बैरल पर पहुंच गया। बाजार के आंकड़ों के अनुसार सोमवार के कारोबारी सत्र में घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 820 करोड़ रुपये की बिकवाली की। वहीं एफआईआई ने 654 करोड़ रुपये के शेयर (Share) बेचे।

Tag: #nextindiatimes #Share #Sensex #Nifty

RELATED ARTICLE

close button