सिद्धार्थनगर। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के इटवा विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बैठक (meeting) में गुरुवार को जमकर लात-घूसे चले। इसमें कुछ कार्यकर्ताओं (workers) ने कुछ लोगों पर आरोप लगाया कि इसमें साइकिल चलाने वाले क्यों आ गए हैं। इस पर कुछ कार्यकर्ता (workers) भड़के। इससे दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई।
यह भी पढ़ें-BJP की समीक्षा बैठक में जमकर हुई मारपीट, थाने में शिकायत दर्ज
हालांकि इस संबंध में भाजपाई कुछ भी कहने से कन्नी काट रहे हैं। भाजपा (BJP) के काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय महामंत्री (regional general secretary) सुशील तिवारी व मथुरा जिले के विधायक राजेश चौधरी समीक्षा करने आये थे कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) का मतदान प्रतिशत जो घटा है, उसका कारण क्या है। जानकारी के अनुसार दोनों लोग इस संबंध में अभी कार्यकर्ताओं (workers) से जानकारी ले रहे थे कि इसी दौरान कुछ लोगों ने कहा कि जिन्होंने लोकसभा चुनाव में साइकिल चलाई है, वह इस बैठक (meeting) में क्यों आ गए। इसे लेकर कुछ कार्यकर्ताओं में कहासुनी शुरू हो गई।

बात बढ़ी तो वह एक दूसरे से बहस करते हुए बाहर निकल गए। इस बात को लेकर कार्यकर्ता (BJP) दो धड़े में बट गए और वहां कुछ लोग जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान के मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे। बाद में एक दूसरे से जमकर हाथापायी भी हुई। हालांकि बाद में भीतर से कुछ और कार्यकर्ता (workers) निकल आये। उसके बाद मामला किसी तरह से शांत हुआ।
(रिपोर्ट-दीप यादव, सिद्धार्थनगर)
Tag: #nextindiatimes #BJP #workers #MEETING