38 C
Lucknow
Saturday, April 19, 2025

Hershey’s के चॉकलेट सिरप में निकला मरा हुआ चूहा, कंपनी ने दिया ये जवाब

डेस्क। अगर आप खाने-पीने (food) का सामान ऑनलाइन मंगाते हैं, तो सावधान हो जाइए। पिछले कुछ वक्त में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिनमें फूड आइटम में अजीबोगरीब चीजें निकलीं। ऐसा ही एक वाकया फिर सामने आया, जिसमें क्विक-कॉमर्स कंपनी ‘Zepto’ से ऑर्डर की गई Hershey’s चॉकलेट सिरप की बोतल में एक मरा हुआ चूहा (rat) निकला। इसका video इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। वीडियो में Hershey’s बोतल से बाल निकलते हुए भी दिखाई दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें-आइसक्रीम में कटी उंगली मामले में FSSAI का एक्शन, कपंनी का लाइसेंस रद्द

इस वाकये का video ‘इंस्टाग्राम’ पर ‘प्रमी श्रीधर’ नामक यूजर ने शेयर किया है। उन्होंने अपने पोस्ट में दावा किया है कि खराब सीरप नोटिस करने से पहले उनके परिवार के तीन सदस्यों ने पी लिया था और उनमें से एक को मेडिकल जांच करानी पड़ी। उन्होंने लिखा, “हमने Zepto से Hershey’s का चॉकलेट सिरप ऑर्डर किया था, जिसे हमने केक के साथ डालना शुरू किया। लगातार छोटे-छोटे बाल निकल रहे थे। हमने बोतल खोलने का फैसला किया। उसका मुंह सीलबंद था। हमने बोतल खोली और डिस्पोजेबल ग्लास में डाला, तो उसमें से एक चूहा (rat) नीचे गिरा। हमने कंफर्म करने के लिए उस पर पानी डाला, तो देखा चूहा (rat) मरा हुआ था।”

वायरल video क्लिप में Hershey’s बोतल को कप में खाली करते हुए देखा जा सकता है। जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है, परिवार को Hershey’s चॉकलेट सिरप में कुछ दिखाई देता है। यह पता लगाने के लिए कि यह क्या है, वे इसे नल के पानी के नीचे रखते हैं। पता चलता है कि ये वाकई एक मरा हुआ चूहा (rat) है। इंस्टाग्राम (Instagram) पर इस वीडियो को 53 लाख से ज्यादा बार देखा गया है।

वीडियो (video) के वायरल होते ही कंपनी का इस मामले पर बयान आया। जो लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा है। पोस्ट के कमेंट बॉक्स में कंपनी ने लिखा, “हाई, हमें यह देखकर बहुत खेद है। कृपया हमें Hershey’s बोतल से UPC और निर्माण कोड consumercare@hersheys.com पर संदर्भ संख्या 11082163 के साथ भेजें ताकि हमारी टीम का कोई सदस्य आपकी सहायता कर सके!”

Tag: #nextindiatimes #Hershey’s #video

RELATED ARTICLE

close button