33.6 C
Lucknow
Friday, March 14, 2025

आज जारी होगी किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त, ऐसे करें चेक

डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 18 जून को PM किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) की 17वीं किस्त जारी करेंगे। PM मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से देश के 9.3 करोड़ों किसानों (farmers) को 2-2 हजार रुपए की किस्त ट्रांसफर करेंगे। इसमें 20 हजार करोड़ रुपए किसानों (farmers) के खाते में ट्रांसफर (transfer) किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें-किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी होने से पहले ही डाउन हुई वेबसाइट

इससे पहले 28 फरवरी को PM किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) योजना की 16वीं किस्त जारी हुई थी। इसमें 21 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा किसानों को ट्रांसफर (transfer) किए गए थे। इस योजना के तहत सरकार (government) हर साल किसानों के अकाउंट में 2-2 हजार रुपए की तीन किस्तों में 6000 रुपए ट्रांसफर करती है। इस योजना के तहत किसानों (farmers) को 2-2 हजार रुपए की तीन किस्तें, साल में (कुल 6000 रुपए), दी जाती हैं।

स्कीम के तहत पहली किस्त अप्रैल-जुलाई के बीच, दूसरी PM Kisan Samman Nidhi की किस्त अगस्त-नवंबर के बीच और तीसरी किस्त दिसंबर-मार्च के बीच जारी की जाती है। इस योजना की शुरुआत 2019 में किसानों को आर्थिक मदद देने के लिए की गई थी। योजना के पात्र लाभार्थी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के जरिए भी अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसके अलावा स्थानीय पटवारी, राजस्व अधिकारी और योजना के लिए राज्य सरकार की ओर से नामित नोडल अधिकारी (Nodal Officer) ही किसानों (farmers) का रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं।

शुरुआत में जब PM-किसान योजना (PM Kisan Samman Nidhi) शुरू की गई थी (फरवरी, 2019), इसका लाभ केवल छोटे और सीमांत किसानों (farmers) के परिवारों के लिए था। इसमें वो किसान शामिल थे जिनके पास 2 हेक्टेयर तक की कम्बाइन्ड लैंड होल्डिंग (संयुक्त भूमि) थी। जून 2019 में स्कीम को रिवाइज किया गया और सभी किसान परिवारों के लिए इसे एक्सटेंड कर दिया गया। हालांकि कुछ किसानों को अभी भी इस योजना से बाहर रखा गया है।

Tag: #nextindiatimes #farmers #PMKisanSammanNidhi

RELATED ARTICLE

close button