40.5 C
Lucknow
Sunday, April 20, 2025

‘हवाई दावों की हवा में उड़ती फाइल’, कानपुर की मेयर पर अखिलेश ने कसा तंज

नई दिल्ली। कानपुर (Kanpur) में नाला सफाई में हो रही लापरवाही के मामले में महापौर (Mayor) ने मुख्य अभियंता समेत सभी अधिशासी अभियंताओं की बुधवार को बैठक बुलाई। बैठक में अधिशासी अभियंता ने नाला सफाई की फाइल दिखाई। इसमें मार्च माह में नाला सफाई दिखाई गई। इससे खफा महापौर (Mayor) ने फाइल फेंक दी।

यह भी पढ़ें-दिल्ली में जल संकट को लेकर AAP ने BJP पर फिर साधा निशाना

इस पूरे मामले का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो को अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भी शेयर करके भाजपा सरकार (BJP government) का घेराव किया। अखिलेश ने लिखा कि ये है उप्र में भाजपा सरकार (BJP government) के ‘हवाई दावों की हवा में उड़ती फाइल’! सपा प्रमुख ने आगे लिखा, ‘कानपुर (Kanpur) मेयर का ये दिखावटी गुस्सा कितना सच है, जनता सब जानती है।

कानपुर (Kanpur) ही नहीं पूरे उप्र की जनता को भाजपाई मेयरों (Mayor) ने ठगा है। उप्र में स्मार्ट सिटी बनाने का कागजी काम भाजपाई भ्रष्टाचार (BJP corruption) का शिकार होकर कागजों में ही लटका है। स्मार्ट सिटी के नाम पर उप्र को बजबजाती नालियों, सडांध भरे नालों, गड्ढेयुक्त सड़कों-गलियों, जाम में फँसी सड़कों के अलावा अगर और कुछ मिला है तो वो है ‘भाजपाई राजनीति’ का वो प्रदूषण जो सारे ठेके अपने लोगों को लेन-देन के सौदे के बदले में देता है। इसीलिए इनका काम न होने का क्रोध केवल दिखावा है। जनता ऐसे नाटक देख-देखकर त्रस्त हो चुकी है और अगले मेयर चुनाव में भाजपा के मेयरों (Mayor) को हराने-हटाने के लिए तैयार बैठी है।’

Tag: #nextindiatimes #Mayor #BJP #AkhileshYadav

RELATED ARTICLE

close button