लखनऊ। प्रचंड गर्मी और हीटवेव (heatwave) को देखते हुए यूपी के सरकारी स्कूलों की गर्मी की छुट्टियां (holidays) बढ़ा दी गई है। भीषण गर्मी को देखते हुए 8वीं तक के सरकारी स्कूलों (government schools) की छुट्टी बढ़ाई गई है। स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां 28 जून तक के लिए बढ़ी है। गर्मी (heat) के चलते शिक्षक संगठनों ने छुट्टी (holidays) बढ़ाने की मांग की थी।
यह भी पढ़ें-कानपुर के 10 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, रुसी सर्वर से आया था मेल
आपको बता दें कि पहले 18 जून से स्कूल खुलने थे। बेसिक शिक्षा महानिदेशक कंचन वर्मा ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। बता दें कि प्राइवेट स्कूलों में गर्मी (heat) की छुट्टियां (holidays) 30 जून तक है। दरअसल इन दिनों यूपी में प्रचंड गर्मी पड़ रही है। आलम यह है कि लोग सड़कों पर निकलने से बच रहे हैं। मौसम विभाग (Meteorological Department) का भी पूर्वानुमान है कि अब हफ्ते भर तक कोई राहत मिलती नहीं दिख रही है।
इसकी वजह मॉनसून (monsoon) का लेट होना है। ताजा पूर्वानुमान है कि 21 जून तक पूर्वांचल में मॉनसून (monsoon) प्रवेश कर सकता है। जिसके बाद 4-5 दिनों में पूरे प्रदेश में फ़ैल सकता है। 39 डिग्री तापमान से शुरू हुए जून की शुरुआत 13 जून तक 45 डिग्री के पार पहुंच चुका है। तल्ख धूप (heat) की चुभन सुबह 10 बजे से शुरू हो जाती है।
दोपहर होते-होते लू (heatwave) और धूप का ऐसा प्रकोप हो जाता है कि सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है। घरों में पंखे व कूलर राहत नहीं दे पा रहे है। आंचलिक मौसम केंद्र के मौसम विज्ञानी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 12 साल बाद जून में (heat) पारा 45 के पार पहुंचा है। मौसम विज्ञानी (meteorologist) के अनुसार आगामी 16 जून से मौसम में परिवर्तन के संकेत हैं। लू (heatwave) चलनी बंद हो जाएगी और 17 जून से हल्की बूंदाबांदी शुरू हो सकती है। पूर्वी हवा के चलने से लोगों को राहत मिलेगी।
Tag: #nextindiatimes #heat #holidays #summer