नई दिल्ली। नीट यूजी (NEET UG) 2024 के रिजल्ट ने देशभर के छात्रों को उलझा दिया है। देश भर में स्टूडेंट्स और उनके पैरंट्स प्रदर्शन कर रहे हैं कि रिजल्ट रद्द किया जाए या नीट (NEET UG) फिर से हो। ऑल इंडिया रैंक पर 67 स्टूडेंट्स, एक ही सेंटर के 6 टॉपर, ग्रेस मार्क्स और इससे पहले पेपर लीक… मामले को लेकर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) पर जमकर सवाल उठाए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें-NEET UG का पेपर लीक होने के दावे, NTA ने बताया क्या है सच?
इस बीच इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) जूनियर डॉक्टर्स नेटवर्क ने नीट (NEET UG) 2024 में कथित अनियमितताओं को लेकर सीबीआई जांच की मांग कर दी है। इसके साथ उन्होंने सभी छात्रों के लिए निष्पक्ष और पारदर्शी मूल्यांकन प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए फिर से (NEET UG) परीक्षा का भी अनुरोध किया है। वहीं इस मामले में सियासी पारा भी चढ़ता जा रहा है। कांग्रेस (Congress) ने नीट परीक्षा (NEET UG) में धांधली के आरोपों की जांच सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की देखरेख में कराने की मांग की है।
राष्ट्रीय पात्रता और प्रवेश परीक्षा (NEET UG 2024) का मामला अब सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) पहुंच चुका है। कैंडिडेट्स के एक ग्रुप ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में याचिका दायर कर नए सिरे से NEET-UG 2024 एग्जाम कराने की मांग कर दी है। ये परीक्षा 5 मई को आयोजित की गई थी। याचिका में आरोप लगाया गया है कि 5 मई को आयोजित नीट (NEET UG 2024) की परीक्षा में गड़बड़ी की गई थी।
अब इस मामले में आईएमए (IMA) जूनियर डॉक्टर्स नेटवर्क ने प्रतिक्रिया दी है। उनका आरोप है कि नीट 2024 (NEET UG) परीक्षा में गड़बड़ी हुई है। उनका कहना है कि इस मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए और सभी छात्रों के लिए एक समान और पारदर्शी मूल्यांकन प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए दोबारा परीक्षा कराई जानी चाहिए। नीट-यूजी (NEET UG) के परिणाम घोषित होने के बाद से लगातार छात्रों में आक्रोश है। कई जगह प्रदर्शन हुए। वहीं रिजल्ट (result) के एक दिन बाद ही राजस्थान के कोटा में 18 वर्षीय छात्रा ने आत्महत्या कर ली।
Tag: #nextindiatimes #NEETUG #paperleak