नई दिल्ली। PM Modi 9 जून को तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेने वाले हैं। भव्य समारोह की तैयारियां की जा रही हैं। वहीं इस समारोह (swearing-in ceremony) में कई देशों के प्रमुख भी हिस्सा लेने वाले हैं। विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs) ने एक आधिकारिक बयान में बताया गया है कि तमाम देशों के प्रमुख इस कार्यक्रम का हिस्सा होंगे।
यह भी पढ़ें-PM मोदी को चुना गया NDA संसदीय दल का नेता, इनका भी मिला समर्थन
प्रधानमंत्री (PM Modi) का शपथ ग्रहण समारोह (swearing-in ceremony) कई मायनों में बेहद खास होगा। इस समारोह (swearing-in ceremony) में जहां एक तरफ दुनिया भर के शीर्ष नेता शामिल होंगे, तो वहीं सफाईकर्मी, ट्रांसजेंडर, मजदूर भी इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनेंगे। नरेंद्र मोदी (PM Modi) के शपथ ग्रहण समारोह में कुल 8000 मेहमान शामिल हो सकते हैं। इस शपथ ग्रहण समारोह (swearing-in ceremony) में दुनिया के कई शीर्ष नेता शामिल हो सकते हैं। भारत के पड़ोस और हिंद महासागर क्षेत्र के नेताओं को विशिष्ट अतिथि के रूप में सादर आमंत्रित किया गया है।
जानकारी के अनुसार श्रीलंका (Sri Lanka) के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज्जु, सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री, शेख हसीना (Sheikh Hasina), मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ और भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण समारोह (swearing-in ceremony) का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है।

प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) के शपथ ग्रहण समारोह में सफाईकर्मी, मजदूर, ट्रांसजेंडर, केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थी और विकसित भारत के राजदूत इस समारोह (swearing-in ceremony) के खास मेहमान होंगे। रविवार को नरेंद्र मोदी करीब आठ हजार मेहमानों की उपस्थिति में गैर कांग्रेसी नेता के तौर पर लगातार तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेने का इतिहास रचेंगे। पीएम (PM Modi) रविवार को शाम छह बजे शपथ लेंगे। समारोह में आने के लिए बांग्लादेश, श्रीलंका, भूटान, नेपाल, मालदीव, मॉरिशस और सेशेल्स के शासनाध्यक्षों ने हामी भर दी है।
Tag: #nextindiatimes #PMModi #swearinginceremony