लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से बड़ी खबर सामने आ रही है। देश में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) की मतगणना चल रही है। रुझान आने शुरू हो गए हैं। इस दौरान लखनऊ में रामाबाई अंबेडकर मतगणना स्थल के बाहर भारतीय जनता पार्टी (BJP) और समाजवादी पार्टी (SP) के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए।
यह भी पढ़ें-BJP उम्मीदवार पर गिरी गाज, ममता बनर्जी पर की थी अभद्र टिपण्णी
दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद जमकर लात-घूंसे चल गए। बता दें कि लखनऊ लोकसभा सीट पर भाजपा (BJP) उम्मीदवार के तौर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं उनके प्रतिद्वंदियों में सपा (SP) उम्मीदवार रविदास मेहरोत्रा हैं। अभी तक मतगणना से आए रुझानों में राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) 16 हजार से अधिक वोट के साथ आगे चल रहे हैं।
लखनऊ में मारपीट में सपा (SP) के एक कार्यकर्ता का सिर फट गया, जिससे समाजवादी पार्टी (SP) के कार्यकर्ताओं में रोष फैल गया। उन्होंने जमकर नारेबाजी की। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस (police) ने दोनों पक्ष को अलग कराया। बताया जा रहा है कि वोटों का मार्जिन कम चलने और लगातार आ रहे रूझान को लेकर कहासुनी हो गई, इसके बाद फिर मारपीट शुरू हो गई।

बता दें कि लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर (Ramabai Ambedkar) में मतगणना स्थल बनाया गया है। यहां वोटों की गिनती हो रही है। ऐसे में सपा (SP) और बीजेपी के सैकड़ों कार्यकर्ता वहां पर जुटे हुए हैं। इसी दौरान चुनावी बहस के बीच उनमें लड़ाई हो गई। बताया जा रहा है कि मारपीट में सपा (SP) के एक कार्यकर्ता का सिर फट गया। जिससे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में रोष फैल गया। इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों (police) द्वारा मामले को शांत कराया जा रहा है।
Tag: #nextindiatimes #SP #election