28.3 C
Lucknow
Sunday, April 20, 2025

अमूल के बाद अब मदर डेयरी ने भी बढ़ाए दूध के दाम, यहां देखें नया रेट

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में दूध और दूध से बने उत्पाद बेचने वाली कंपनी मदर डेयरी (Mother Dairy) का दूध सोमवार से 2 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया। इससे पहले अमूल (Amul) ने भी आज से अपने दूध के दाम 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ाने का ऐलान किया था।

यह भी पढ़ें-बढ़ गए अमूल दूध के दाम, जानें अब क्या है नई कीमत

कंपनी की ओर से दिए गए बयान में बताया गया कि मदर डेयरी (Mother Dairy) ने सभी तरह के दूध के दाम 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं। नई कीमतें आज से लागू हो गई हैं। कंपनी (Mother Dairy) की ओर से दाम बढ़ाए जाने के बाद टोकन मिल्क की कीमत 54 रुपये प्रति लीटर हो गई है। यह पहले 52 रुपये प्रति लीटर थी। टोंड मिल्क (toned milk) की कीमत अब 56 रुपये प्रति लीटर हो गई है, जो पहले 54 रुपये प्रति लीटर थी।

गाय के दूध (cow milk) का रेट बढ़कर 58 रुपये प्रति लीटर हो गया है। यह पहले 56 रुपये प्रति लीटर था। भैंस के दूध का दाम 70 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 72 रुपये प्रति लीटर हो गया है। डबल टोंड मिल्क (toned milk) का रेट बढ़कर 50 रुपये प्रति लीटर हो गया है, जो पहले 48 रुपये प्रति लीटर था। मदर डेयरी (Mother Dairy) ने आगे कहा कि पिछले कुछ महीनों में दूध खरीदना महंगा होने के बावजूद ग्राहकों के लिए कीमतें स्थिर रखी गईं।

इधर गर्मी ने दूध के उत्पादन (milk production) को भी प्रभावित किया है। ऐसे में दूध उत्पादकों और ग्राहकों के हित को ध्यान में रखते हुए कंपनी (Mother Dairy) ने तीन से चार फीसदी तक कीमत बढ़ाने का फैसला किया है। इससे पहले सोमवार को अमूल (Amul) ने दूध के दाम में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। इस बढ़ोतरी को लेकर अमूल ने कहा था कि लागत बढ़ने के कारण दूध के दाम बढ़ाए गए हैं।

Tag: #nextindiatimes #AMUL #MotherDairy #milk

RELATED ARTICLE

close button