नई दिल्ली। कल 4 जून वोटों की गिनती होने वाली है। वोटों की गिनती से ठीक पहले आज चुनाव आयोग (Election Commission) की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई। मुख्य चुनाव आयुक्त (Election Commissioner) राजीव कुमार ने सोमवार को मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि यह पहला मौका है जब हमने इलेक्शन में 100 प्रेस नोट जारी किए।
यह भी पढ़ें-Exit Poll पर सोनिया गांधी बोलीं- ‘नतीजे होंगे बिलकुल विपरीत’
(Election Commissioner) राजीव कुमार ने कहा कि हमने 4 एम की बात की थी। किसी भी नेता के मुंह से कोई ऐसी बात न निकले जिससे महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचे। इसका पूरा ध्यान रखा गया और किसी ने ऐसा किया तो सख्त एक्शन लिया। 31 करोड़ महिला वोटर्स (voters) हैं, यह आंकड़ा दुनिया में सबसे अधिक है। हमें इन महिला मतदाताओं (voters) का खड़े होकर सम्मान करना चाहिए।
निर्वाचन आयुक्तों (Election Commissioner) को सोशल मीडिया पर कुछ लोगों द्वारा ‘लापता जेंटलमेन’ नाम दिए जाने के संदर्भ में मुख्य निर्वाचन आयुक्त (Election Commissioner) ने कहा कि हम हमेशा यहीं थे, कभी नदारद नहीं रहे। उन्होंने कहा कि कोई ऐसा नहीं बचा जिसका हेलीकॉप्टर चेक न हुआ हो। यह संदेश था कि जो टीम काम कर रही है वह डरेगी नहीं। इसका नतीजा है कि इस बार के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) के दौरान नकदी, मुफ्त उपहारों, मादक पदार्थ और शराब समेत 10,000 करोड़ रुपये मूल्य की जब्ती की गयी जबकि 2019 में 3,500 करोड़ रुपये की जब्ती की गयी थी।

चुनाव आयोग (Election Commission) ने कहा कि कई दलों के प्रतिनिधिमंडलों द्वारा उठाए सभी मुद्दों को हल किया गया। इस बार के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) के दौरान आदर्श आचार संहिता की 495 शिकायतों में से 90 प्रतिशत से अधिक का निस्तारण किया गया। मुख्य चुनाव आयुक्त (Election Commissioner) ने कहा कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के दौरान सभी विकास कार्य रुक जाते थे, निर्वाचन आयोग ने 95-98 फीसदी परियोजनाओं में अर्जियां मिलने के 48 घंटे के भीतर अनुमति दी। 2024 के आम चुनाव में केवल 39 पुन: मतदान हुए जबकि 2019 में 540 पुन: मतदान कराए गए थे जम्मू कश्मीर में चार दशकों में सर्वाधिक 58.58 प्रतिशत मतदान और घाटी में 51.05 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
Tag: #nextindiatimes #ElectionCommissioner #election