32.2 C
Lucknow
Wednesday, July 9, 2025

कल होगी मतगणना, तैयारियां पूरी; सुबह 8.30 बजे से ही मिलने लगेंगे रुझान

मेरठ। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) के बाद अब चार जून को होने वाली मतगणना (counting) की तैयारियां पूरी हो गई है। चुनाव आयोग (Election Commission) ने वोटों की गिनती के लिए अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। यूपी की 80 लोकसभा सीटों की मतगणना (counting) के लिए सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें-वोटिंग के दौरान भीषण गर्मी से बुजुर्ग मतदाता की मौत, दरोगा बेहोश

उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों के लिए मतगणना (counting) के पहले रुझान 4 जून को सुबह 8:30 बजे तक आने शुरू हो जाएंगे। ये रुझान पोस्टल बैलेट के होंगे। शाम 5 बजे तक पूरे देश की तस्वीर साफ हो जाएगी। वहीं मतगणना (counting) को लेकर सभी केंद्रों पर पैरामिलिट्री (Paramilitary), पुलिस और पीएसी के जवान तैनात रहेंगे। सीसीटीवी कैमरों (CCTV camera) की निगरानी में वोटों की गिनती होगी।

मेरठ-हापुड़ (Meerut-Hapur) लोकसभा क्षेत्र की चार विधानसभा सीटों की मतगणना (counting) मेरठ के सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय में होगी। जबकि एक सीट की मतगणना (counting) हापुड़ जिले में होगी। मेरठ लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल, सपा प्रत्याशी सुनीता वर्मा और बसपा प्रत्याशी देवव्रत त्यागी के बीच चुनावी मुकाबला है। मेरठ में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान हुआ था।

मतगणना (counting) स्थल पर ऑब्जर्वर और आरओ की व्यवस्था, मतगणना की समय पर फीडिंग और उसकी घोषणा, रूट के अनुसार साइनेज, प्रत्याशी एजेंट के पास बैठने की व्यवस्था, जलपान, मतगणना (counting) स्थल पर बिजली आपूर्ति (electricity), पंखे और कूलर की व्यवस्था, वाहन पार्किंग, एंबुलेंस, स्वास्थ्य विभाग की टीम, एजेंटों के आने-जाने की व्यवस्था। मीडिया सेंटर पर समुचित व्यवस्था, सीसीटीवी (CCTV), वीडियोग्राफी, मतपत्रों की गणना के लिए मतगणना टेबल और कर्मचारियों का प्रशिक्षण, संचार केंद्र, साफ-सफाई, मोबाइल शौचालय और इंटरनेट की व्यवस्था की गई है।

Tag: #nextindiatimes #counting #election

RELATED ARTICLE

close button