30.7 C
Lucknow
Friday, April 4, 2025

वोटिंग के दौरान भीषण गर्मी से बुजुर्ग मतदाता की मौत, दरोगा बेहोश

लखनऊ। सातवें और अंतिम चरण में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की 13 लोकसभा सीटों पर मतदान (voting) हो रहा है। भीषण गर्मी के कारण मतदान कर्मियों से लेकर चुनाव ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई जगहों पर पुलिस (police) कर्मियों के बीमार पड़ने और बेहोश होने के मामले सामने आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें-पश्चिम बंगाल में वोटिंग के दौरान हिंसा, उपद्रवियों ने तालाब में फेंका EVM

वहीं एक मतदान केंद्र (polling station) पर पहुंचे मतदाता की मौत का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक मतदान (voting) के दौरान पड़ रही भीषण गर्मी चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों (employees) और पुलिस कर्मियों के लिए बड़ी चुनौती है। गाजीपुर में मतदान केंद्र (polling station) के पास चुनाव सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात एक सब इंस्पेक्टर समेत तीन पुलिसकर्मी गर्मी के कारण बेहोश हो गए। तीनों को अस्पताल ले जाया गया है। मौके पर पहुंचे जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने अस्पताल (hospital) में पुलिस कर्मियों का हालचाल लिया।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव संपन्न कराने में लगे सभी कर्मचारियों (employees) को नियमित रूप से ओआरएस का घोल पीने की सलाह दी। उधर, बलिया जिले के एक मतदान केंद्र (polling station) पर एक बुजुर्ग मतदाता की मौत हो गई। चक बहाउद्दीन गांव निवासी 65 वर्षीय रामबचन चौहान मतदान (voting) करने आए थे। कतार में खड़े होने के बाद उन्हें चक्कर आया और वे गिर पड़े। जब तक लोग उन्हें अस्पताल ले जाते, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

डॉक्टरों का कहना है कि बुजुर्ग की मौत गर्मी (heat) के कारण हुई है। गौरतलब है कि आज सातवें और अंतिम चरण के चुनाव में यूपी के महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव (सुरक्षित), घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज में मतदान (voting) हो रहा है। मतदान (voting) के दौरान कई जगहों पर ईवीएम में खराबी की शिकायतें मिली हैं।

Tag: #nextindiatimes #voting #heat

RELATED ARTICLE

close button