39.3 C
Lucknow
Friday, April 18, 2025

सोने के बढ़ते दामों पर लगा ब्रेक, चांदी में भी 1000 रुपये की गिरावट

नई दिल्ली। लगातार तीन दिनों तक तेजी दिखाने के बाद आज घरेलू सर्राफा बाजार (bullion market) में महंगाई की मार टूटती नजर आ रही है। देश के अधिकतर सर्राफा बाजारों (bullion market) में 24 कैरेट और 22 कैरेट सोना (gold) पिछले दिन के मुकाबले 500 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ है।

यह भी पढ़ें-सर्राफा बाजार में गिरावट, घट गए सोना-चांदी के दाम; जानें अपने शहर का रेट

कीमत में आई इस गिरावट के चलते चेन्नई के अलावा देश के अन्य सर्राफा बाजारों (bullion market) में 24 कैरेट सोना (gold) 73 हजार रुपये के स्तर से नीचे चला गया है। इसी तरह 22 कैरेट सोना भी आज चेन्नई (Chennai) के अलावा अन्य सर्राफा बाजारों (bullion market) में 67 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बिक रहा है। सोने (gold) की तरह चांदी के भाव में भी आज गिरावट आई है। आज की कमजोरी के चलते आज दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी 96,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है।

देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में आज 24 कैरेट सोना 72,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है, जबकि 22 कैरेट सोने (gold) का भाव 66,840 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया। इसी तरह मुंबई में 24 कैरेट सोना 72,750 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 66,690 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है। लखनऊ के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोना (gold) 72,900 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 66,840 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है।

इसी तरह जयपुर में 24 कैरेट सोना (gold) 72,900 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 66,840 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है। देश के अन्य राज्यों की तरह कर्नाटक, तेलंगाना और ओडिशा के सर्राफा बाजार (bullion market) में भी आज सोने की कीमत में गिरावट आई है। इन तीनों राज्यों की राजधानियों बेंगलुरु (Bengaluru), हैदराबाद और भुवनेश्वर में 24 कैरेट सोना (gold) आज 72,750 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं इन तीनों शहरों के सर्राफा बाजारों में 22 कैरेट सोना 66,690 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है।

Tag: #nextindiatimes #gold #Bengaluru

RELATED ARTICLE

close button