21 C
Lucknow
Sunday, December 22, 2024

डूंगरपुर मामले में आजम खां दोषी करार, आज सुनाई जाएगी सजा

Print Friendly, PDF & Email

रामपुर। रामपुर (rampur) के डूंगरपुर बस्ती केस के एक और मामले में सपा नेता आजम खां (Azam Khan) को कोर्ट ने फिर झटका दिया है। बुधवार को सुनवाई करते हुए कोर्ट ने उन्हें इस मामले में दोषी करार दिया है। सजा आज सुनाई जाएगी।

यह भी पढ़ें-इमरान खान के वकील ने बुशरा बीबी के पूर्व पति पर किया हमला, की पिटाई

रामपुर जिले की एक अदालत ने एक व्यक्ति का घर जबरन खाली कराकर उसे ध्वस्त करवाने के आठ साल पुराने एक मामले में समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री आजम खान (Azam Khan) को दोषी करार दिया है। खान इस वक्त सीतापुर जेल में बंद हैं और वहीं से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये उनकी पेशी हुई। अदालत ने तत्काल सजा का ऐलान नहीं किया है। कोर्ट इस मामले में सपा नेता आजम खां (Azam Khan) व ठेकेदार बरकत अली को कल सजा सुनाएगा।

डूंगरपुर (rampur) निवासी अबरार हुसैन ने गंज थाने में 13 अगस्त 2019 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी,जिसमें आरोप लगाया था कि तत्कालीन सीओ आले हसन, दरोगा फिरोज खां, ठेकेदार बरकत अली, सीएंडडीएस के जेई परवेज आलम ने छह दिसंबर 16 की सुबह बस्ती में पहुंचे और उनसे मकान खाली करने को कहा।

आरोप है कि दरोगा फिरोज ने फायर भी किया। साथ ही उसकी वाशिंग मशीन, सोना,चांदी व पांच हजार रुपये लूटकर ले गए। विवेचना के दौरान सपा नेता आजम खां (Azam Khan) का भी नाम शामिल किया गया था। इस मुकदमे में जानलेवा हमला और डकैती के भी आरोप लगे हैं।

Tag: #nextindiatimes #azamkhan #rampur

RELATED ARTICLE

close button