कैसरगंज। उत्तर प्रदेश के कैसरगंज (Karnailganj) लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार करण भूषण सिंह (Karan Bhushan Singh) के काफिले (convoy) की गाड़ी ने 3 बच्चों को कुचल दिया, जिसमें से दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल तीसरे बच्चे को अस्पताल ले जाया गया है।
यह भी पढ़ें-भाजपा प्रत्याशी करण भूषण की बढ़ी मुश्किलें, दर्ज हुई FIR
करण भूषण सिंह (Karan Bhushan Singh) इस सीट के मौजूदा सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह के बेटे हैं। गोंडा जिले के कैसरगंज (Karnailganj) लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी करण भूषण शरण सिंह (Karan Bhushan Singh) के काफिले (convoy) के एक वाहन ने तीन बच्चों को रौंदा दिया, जिसमें 2 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं तीसरे बच्चे को घायल हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
मौके पर फॉर्च्यूनर कार, जिस पर पुलिस स्कॉर्ट (Police Escort) लिखा हुआ है वह कब्जे में ले ली गई है। दरअसल जिले के करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र के करनैलगंज हुजूरपर मार्ग पर बाहुबली सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बेटे और कैसरगंज (Karnailganj) से भाजपा प्रत्याशी करण भूषण (Karan Bhushan Singh) का काफिला (convoy) हुजूरपुर की तरफ जा रहा था। इसी बीच बैकुंठ डिग्री कॉलेज के पास सड़क पार कर रहे तीन बच्चों को करण भूषण के काफिले के एक फॉर्च्यूनर वाहन ने रौंद दिया।

इस दौरान करण भूषण (Karan Bhushan Singh) का काफिला वहां पर ना ही रुका और ना ही करण भूषण ने खुद उतरकर बच्चों का हाल-चाल जानने की कोशिश की। काफिला बच्चों को रौंदता हुआ चला गया और मौके पर ही दो बच्चों की मौत हो गई। वहीं परिजनों और स्थानीय लोगों ने तीसरे बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। फिलहाल मौके पर सैकड़ों लोग इकट्ठा है और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। लोग सड़क जाम कर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
Tag: #nextindiatimes #BJP #KaranBhushanSingh