नई दिल्ली। दिल्ली से वाराणसी जा रही इंडिगो (Indigo) की फ्लाइट में बम (bomb) की सूचना से हड़कंप मच गया है। विमान को जांच के लिए एक आइसोलेशन बे में ले जाया गया है। हवाई अड्डे (airport) के अधिकारी ने बताया कि विमानन सुरक्षा और एक बम निरोधक टीम (bomb disposal team) फिलहाल मौके पर है।
यह भी पढ़ें-कानपुर के 10 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, रुसी सर्वर से आया था मेल
मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली से वाराणसी जा रही इंडिगो (Indigo) की फ्लाइट को रन-वे पर ही रोक लिया गया और फ्लाइट (Indigo) में सवार लोगों को इमरजेंसी एग्जिट कराया गया। सुरक्षाकर्मियों की टीम मौके पर पहुंच गई है और जांच जारी है। बम (bomb) की खबर पर ही प्लेन को खाली कराया गया है। आज सुबह 5 बजकर 35 मिनट पर दिल्ली से वाराणसी जाने वाली फ्लाइट में बम की खबर मिलते ही हड़कंप मच गया और एयरपोर्ट (airport) प्रशासन समेत सुरक्षा बल अलर्ट हो गए।
आनन फानन में फ्लाइट (Indigo) से यात्रियों को उतारा गया और जांच शुरू की गई। हालांकि सभी यात्री सुरक्षित हैं और किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। बता दें कि इससे पहले दिल्ली के कई स्कूलों को भी बम (bomb) से उड़ाने की धमकी मिली थी, जिसके बाद स्कूलों को भी खाली करवा लिया गया था। हालांकि बाद में ये जानकारी सामने आई थी कि किसी ने फर्जी में बम (bomb) की खबर फैलाई थी।

फिलहाल मौके पर मौजूद सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि (Indigo) उड़ान भरने से पहले इंडिगो (Indigo) के चालक दल को विमान के शौचालय में एक नोट मिला था। इस पर ‘बम’ (bomb) लिखा हुआ था। इसको लेकर CISF के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘दिल्ली हवाई अड्डे पर दिल्ली से वाराणसी जाने वाली इंडिगो (Indigo) की उड़ान 6E2211 के शौचालय में एक टिशू पेपर मिला था, जिस पर ‘बम’ शब्द लिखा हुआ था, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने निरीक्षण किया था। अभी तक जांच में कुछ नहीं मिला है।
Tag: #nextindiatimes #Indigo #bomb