नई दिल्ली। दिल्ली के विवेक बिहार स्थित बेबी केयर सेंटर (Baby Care Center) अग्निकांड मामले के दोनों आरोपियों कोर्ट ने पांच दिन की रिमांड पर भेज दिया है। इस (Baby Care Center) अग्निकांड में सात बच्चों की मौत हो गई थी। पकड़े गए दोनों आरोपी डॉक्टर हैं। कोर्ट (court) ने नवीन और आकाश को 30 मई तक पुलिस रिमांड पर भेजा है।
यह भी पढ़ें-दिल्ली में बड़ा हादसा, आग लगने से 7 नवजात बच्चों की मौत
बता दें कि 25 मई को विवेक विहार के अस्पताल में आग लगने से 7 नवजात शिशुओं की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए थे। विवेक विहार में बेबी केयर (Baby Care Center) हॉस्पिटल में आग लगने की घटना पर दिल्ली अग्निशमन विभाग (Fire Department) के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा, वीडियो की जांच और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ के बाद अधिक जानकारी सामने आएगी, क्योंकि जांच शुरू कर दी गई है। प्रथम दृष्टया मुझे ऐसा लगता है कि आग लगने के पीछे कोई और कारण नहीं बल्कि बिजली की खराबी है।
उधर दिल्ली के (Baby Care Center) अस्पताल में आग लगने से सात नवजात शिशुओं की मौत के बाद सरकार सभी निजी और सरकारी अस्पतालों (government hospitals) को आठ जून तक अग्नि सुरक्षा ऑडिट पूरा कराने और एक अनुपालन रिपोर्ट सौंपने का निर्देश देगी। स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने सोमवार को यह जानकारी दी। भारद्वाज ने पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार इलाके में शिशु अस्पताल में हुई आग लगने की घटना पर चर्चा के लिए बैठक बुलाई थी।
दिल्ली के मंत्री (Saurabh Bhardwaj) ने यह भी कहा कि दो नर्सों और कुछ स्थानीय व्यक्तियों ने अपनी जान की परवाह किए बिना (Baby Care Center) के शिशुओं को बचाया। उन्होंने कहा, हम वीरता पुरस्कारों के लिए उनके नामों की अनुशंसा करेंगे। भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने कहा कि राजस्व विभाग को आग में मारे गए बच्चों और घायलों के परिवारों को मुआवजा देने की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए कहा जाएगा।
Tag: #nextindiatimes #BabyCareCenter #fire #court