20 C
Lucknow
Wednesday, February 19, 2025

दिल्ली में बड़ा हादसा, आग लगने से 7 नवजात बच्चों की मौत

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के विवेक विहार इलाके में एक बेबी केयर हॉस्पिटल (baby care hospital) में आग लग गई। इस हादसे में 7 नवजात बच्चों (newborns) की दर्दनाक मौत हो गई। आग (fire) शनिवार रात करीब साढ़े 11 बजे लगी थी। देखते ही देखते आग (fire) की लपटें बाहर तक निकलने लगी।

यह भी पढ़ें-स्वाति मालीवाल की हुई मेडिकल जांच, केजरीवाल के PA के खिलाफ FIR दर्ज

मौके पर अलग-अलग फायर स्टेशनों से आग (fire) बुझाने वाली 9 गाड़ियां पहुंची। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। घटनास्थल पर पहुंचते ही फायर कर्मियों (Fire personnel) ने सेंटर से बच्चों को सुरक्षित निकालना शुरू किया। फायर कर्मियों (Fire personnel) ने 12 नवजात बच्चों को रेस्क्यू किया था।

दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा कि विवेक विहार में आईआईटी, ब्लॉक बी के पास एक शिशु देखभाल केंद्र (child care center) से आग (fire) लगने की सूचना मिली। गर्ग ने कहा था, “कुल नौ दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं। बचाव अभियान जारी है और अब तक 12 नवजात शिशुओं (newborns) को बचाया गया है।”

जानकारी के अनुसार कल रात आग (fire) लगने के बाद फायर विभाग की टीम ने 12 बच्चों को रेस्क्यू (rescue) किया। इन सभी बच्चों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया। इलाज (treatment) के दौरान 7 बच्चों की मौत हो गई। वहीं 5 बच्चों का इलाज (treatment) चल रहा है। फायर डायरेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि 120 स्क्वायर यार्ड में बने एडवांस केयर हॉस्पिटल बेबी केयर सेंटर में देर रात आग (fire) लगी थी। लगभग 16 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया था।

Tag: #nextindiatimes #treatment #fire

RELATED ARTICLE

close button