डेस्क। कोरोना (Corona) ने पिछले कुछ सालों में जिस तरह से तबाही मचाई है उसे सोचकर हर कोई कांप उठता है। अभी कोरोना (Corona) के खौफ से लोग पूरी तरह से उभरे भी नहीं है कि एक बार फिर से भारत में कोरोना (Corona) पैर पसारने लगा है। कोरोना के नए वेरिएंट (Flirt) ने लोगों की टेंशन बढ़ा दी है।
यह भी पढ़ें-कोविशील्ड वैक्सीन से हो सकता है हार्ट अटैक! कंपनी ने पहली बार किया कबूल
जानकारियों के मुताबिक नए वैरिएंट FLiRT (फिलर्ट) के अब तक 325 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। सिंगापुर में कोरोना (Corona) के जोखिमों को बढ़ाने वाले फिलर्ट (Flirt) वैरिएंट KP.2 के मामले भारत में भी बढ़ रहे हैं, जिसको लेकर सावधानी बरतते रहने की आवश्यकता है। भारत में इस नए वैरिएंट (Flirt) के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट में रिपोर्ट किए गए हैं।

महाराष्ट्र में इस नए वैरिएंट (Flirt) से संक्रमित 148 मामलों की पहचान की गई है। इसे बाद पश्चिम बंगाल में 36 लोगों को संक्रमित पाया गया है। गुजरात में 23, राजस्थान (Rajasthan) में 21, ओडिशा में 17, उत्तराखंड में 16, गोवा में 12, उत्तर प्रदेश में 8, कर्नाटक में 4, हरियाणा में 3, मध्य प्रदेश और दिल्ली में एक-एक लोगों में नए वैरिएंट (Flirt) से संक्रमितों की पहचान की गई है।
ये हैं लक्षण:
खांसी आना
नाक बंद होना
नाक बहना
थकावट
कमजोरी महसूस होना
सिर दर्द
मांसपेशियों में दर्द
ठंड लगने के साथ बुखार आना
स्वाद न आना
स्मेल करने की क्षमता खो जाना
गला खराब होना
कोरोना (Corona) के इस नए वैरिएंट (Flirt) के जोखिमों से बचे रहने के लिए कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर का पालन करते रहना जरूरी है। मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग (social distancing) और हाथों की स्वच्छता जैसे उपाय करते रहना आवश्यक है।
Tag: #nextindiatimes #Flirt #Corona #INDIA