23.5 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

कोलकाता में मिला बांग्लादेश के सांसद का शव, नौ दिन से थे लापता

Print Friendly, PDF & Email

कोलकाता। बांग्लादेश (Bangladesh) की सत्तारूढ़ पार्टी के लापता सांसद अनवारुल अजीम अनार (Anwarul Azim Anar) की कोलकाता (Kolkata) में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। अजीम इलाज के लिए भारत आए थे। इसके बाद से सांसद अजीम 18 मई से लापता थे। जानकारी के अनुसार गृह मंत्री असदुज्जमां खान ने अजीम (Anwarul Azim Anar) की हत्या की पुष्टि की है।

यह भी पढ़ें-राजस्थान में मूक बधिर लड़की की 10 दिन बाद मौत, कांग्रेस के निशाने पर BJP

इलाज के लिए कोलकाता (Kolkata) आए बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम (Anwarul Azim Anar) का शव कोलकाता के न्यू टाउन इलाके में मिला है। वह पिछले नौ दिनों से लापता थे। कोलकाता स्थित बांग्लादेश (Bangladesh) के उप उच्चायोग को इसकी जानकारी दे दी गई है। पुलिस ने सांसद की हत्या का शक जताया है। बांग्लादेश के उप उच्चायोग के अनुसार अनवारुल अजीम (Anwarul Azim Anar) 12 मई को इलाज के लिए बांग्लादेश (Bangladesh) से पश्चिम बंगाल आए थे।

वह (Anwarul Azim Anar) बारानगर में एक दोस्त के घर पर रह रहे थे। 13 मई को उन्होंने कहा कि वह इलाज के लिए डॉक्टर के पास जा रहे हैं। इसके बाद उनका कोई पता नहीं चला। 14 मई को उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज करायी गयी थी। इसके बाद पुलिस टीम बांग्लादेश (Bangladesh) सांसद की तलाश में जुट गई। उनकी आखिरी लोकेशन बिहार के मुजफ्फरपुर में ट्रैक की गई थी।

कोलकाता (Kolkata) से पुलिस की एक टीम बिहार गई थी, लेकिन लापता होने के नौ दिन बाद अनवारुल अजीम (Anwarul Azim Anar) का शव कोलकाता के न्यू टाउन से बरामद किया गया। न्यू टाउन थाने की पुलिस व विधाननगर कमिश्नरेट की खुफिया विभाग पूरे मामले की जांच में जुटी है। यह भी बताया जा रहा है कि बारानगर में रहने वाले अपने पुराने दोस्त का घर छोड़कर कोलकाता आने के बाद अनवारुल अजीम (Anwarul Azim Anar) ने न्यू टाउन के एक आवासीय परिसर में एक फ्लैट किराए पर लिया था और वहां कुछ लोगों के साथ रहे थे। इस संबंध में आगे की जांच जारी है।

Tag: #nextindiatimes #AnwarulAzimAnar #Kolkata

RELATED ARTICLE

close button