32 C
Lucknow
Monday, June 24, 2024

राजस्थान में मूक बधिर लड़की की 10 दिन बाद मौत, कांग्रेस के निशाने पर BJP

Print Friendly, PDF & Email

राजस्‍थान। राजस्‍थान (Rajasthan) के करौली जिले में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। हिंडौन सिटी के नई मंडी थाना क्षेत्र की एक मूकबधिर आदिवासी नाबालिग बेटी को दरिंदों ने रेप (rape) के बाद जिंदा जला दिया। गंभीर हालत में झुलसी पीड़िता 10 दिन तक जिंदगी और मौत से जंग लड़ती रही। जिसने सोमवार को जयपुर में उपचार (treatment) के दौरान दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें-राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर राहुल बोले- ‘आपका सपना पूरा करना मेरी जिम्मेदारी’

मामले में पुलिस (police) की ओर से समुचित कार्रवाई नहीं होने पर परिजनों (family members) ने रोष जताया है। मंगलवार को परिजनोंं ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर टोडाभीम में उपखंड अधिकारी व पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है। पीड़िता के परिजनों ने बताया कि वो बच्चों के साथ नई मंडी थाना इलाके में किराए के मकान में रह दूध-डेयरी (dairy work) का काम करता है।

11 मई को सुबह करीब 10-11 बजे उसकी 10 वर्षीय मूक बधिर बालिका घर के पास रास्ते में झुलसी अवस्था में मिली। जिसे हिण्डौन के जिला चिकित्सालय (hospital) में भर्ती कराया। जहां से उसे गंभीर हालत (critical condition) में जयपुर रिफर कर दिया। जिसकी सोमवार को जयपुर में उपचार (treatment) के दौरान मौत हो गई।

इस मामले पर कांग्रेस (Congress) के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, भाजपा सरकार में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ गई है। कांग्रेस की नेता अलका लांबा ने ट्वीट कर कहा, भाजपा शासित डबल इंजन सरकार वाले राजस्थान के हिंडौन में एक मूक बधिर नाबालिग के साथ दरिंदों ने दुष्कर्म (rape) किया और फिर उसके शरीर को जला दिया। अफसोस की बात है कि अस्पताल (hospital) में जिंदगी की जंग लड़ते हुए नाबालिग इस दुनिया से चली गई।

Tag: #nextindiatimes #Congress #rape #Rajasthan

RELATED ARTICLE