27.4 C
Lucknow
Sunday, April 6, 2025

राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर राहुल बोले- ‘आपका सपना पूरा करना मेरी जिम्मेदारी’

नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) की पुण्यतिथि पर कांग्रेस (Congress) के तमाम नेताओं ने उन्हें दुखी मन से याद किया। इस मौके पर उनके बेटे और कांग्रेस (Congress) सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पिता को याद करते हुए सोशल मीडिया (social media) पर लिखा कि भावुक पोस्ट किया। उन्होंने कहा- आपका सपना पूरा करना मेरी जिम्मेदारी है।

यह भी पढ़ें-रायबरेली में सोनिया गांधी हुईं भावुक, बोलीं- ‘अपना बेटा आपको सौंप रही हूं’

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अपना इमोशनल पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा, ”पापा, आपके सपने, मेरे सपने, आपकी आकांक्षाएं, मेरी जिम्मेदारियां। आपकी यादें आज और हमेशा, दिल में सदा।” राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) की पुण्य तिथि पर कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने दिल्ली के वीरभूमि में उन्हें श्रद्धांजलि दी। वीर भूमि पहुंचने वाले कांग्रेस (Congress) नेताओं में पूर्व वित्त मंत्री पी.चिदंबरम और सचिन पायलट (Sachin Pilot) समेत कई कांग्रेस नेता शामिल थे।

राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) को याद करते हुए कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोशल मीडिया के जरिए कहा, ”21वीं सदी के आधुनिक भारत के दूरदर्शी, भारतीय सूचना क्रांति के जनक, पंचायती राज सशक्तिकरण के वास्तुकार और शांति और सद्भाव के प्रणेता, पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्ना।” राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) जी के बलिदान दिवस पर भावभीनी श्रद्धांजलि। भारत को एक सशक्त एवं शक्तिशाली राष्ट्र बनाने में उनके उल्लेखनीय योगदान को सदैव याद किया जायेगा।

कांग्रेस (Congress) पार्टी ने राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, ”देश में संचार क्रांति के जनक, शांति और सद्भाव के प्रणेता, पूर्व प्रधानमंत्री ‘भारत रत्न’ श्री राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) की पुण्य तिथि पर उन्हें शत्-शत् नमन। उन्होंने आधुनिक निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।” भारत उनकी क्रांतिकारी और दूरदर्शी नीतियों के साथ आपके योगदान को हमेशा याद रखेगा।”

Tag: #nextindiatimes #Congress #RajivGandhi #RahulGandhi

RELATED ARTICLE

close button